अपराधब्रेकिंग न्यूज़

अपने पति की अवैध हथियार रखने की शिकायत करने पहुचीं महिला ,टीआई पर लगाए आरोप अरविंद शर्मा

फूप थाना प्रभारी पर लगाए आरोप

अरविंद शर्मा
भिण्ड,फूप् थाना क्षेत्र के दुल्हागन गाव में रहने वाली एक महिला ने फूप थाना प्रभारी प्रमोद साहू पर आरोपी पति को रुपयों का लेनदेन करके छोड़ने के गंभीर आरोप लगाए है।पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसडीओपी अटेर पूनम थापा से की है।महिला ने एसडीओपी को बताया कि मेरा पति आपराधिक प्रवृत्ति का है। अवैध हथियार रखता है जिसकी शिकायत मैंने फूप थाने की डायल 100 को एक अप्रैल को की थी जिस पर फूप पुलिस मेरे पति को 11.00 बजे अवैध हथियार के साथ थाने में पकड़कर ले गई थी जिसकी सीसीटीवी फुटेज थाने परिसर में लगे कैमरों में उपलब्ध है। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करते हुए उसी दिन शाम 7:00 बजे लगभग उसे छोड़ दिया गया । जब अवैध हथियार पकड़े जाने के बाद कार्यवाही नहीं हुई तो मैंने पता किया फूप थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने रुपये का लेन-देन कर उसे बिना कार्यवाही किए छोड़ दिया। इसके बाद जब मैंने शिकायत की तो थाना प्रभारी और साबू खान ने 3 हजार रुपये देकर मुझे जयपुर जाने को कहा, मुझे बस में बिठा दिया जब मैं जयपुर पहुंची तो पति ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी, जब मैंने साबू खान से बात की तो उन्होंने कहा वही पर रहो, मारपीट करे तो सहन करो। वही पूरे मामले पर। sdop पूनम थापा ने जांच के बाद करवाई की बात कही है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button