राजस्व विभाग में धूल खा रही फाइल,भिण्ड में चल रही बदले मे गोलिया अजब भिण्ड
राजस्व विभाग में धूल खा रही फाइल,भिण्ड में चल रही बदले मे गोलिया अजब भिण्ड

अजब भिण्ड कहे या गजब सरकार की कार्य प्रणालीज़,जिले में गोलियां ऐसे चल रही जैसी कुछ बड़ा नही हुआ आम बात सी अब लगने लगीं लेकिन ये गोलियां अफसर या सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को तुच्छ लगेगी आमजन की जान पर बात आ रही है,भिण्ड जिले में पिछले तीन दिन में लगातार खबरे गोली चलने की आ रही है,इनमे मुख्यत जमीनी विवाद निकल के आ रहे है।
भिण्ड जिले में यह दो दिन में तीन जगह गोलियां चलने की खबरे आने लगीं,कइ जगह लोगो के घायल होने की खबरे भी आई है,हैरानी की बात यह ये सभी गोलियां चलने मुख्य वजह जमीन विवाद निकल के अ रही है प्रदेश सरकार इस गम्भीर नही दिख रही है जिससे इन घटनाओं का इजाफ़ा देखने को मिला है
1
भिंड के फूप थाना क्षेत्र के जौरी अहीर गांव में शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश के चलते 40 वर्षीय विवाहिता को गोली मार दी गई। उसके पैर में गोली लगी, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
केश 2
भिंड के मेहगांव में उधारी के रुपए मांगना एक ढाबा संचालक को मंहगा पड़ गया। हवाई फायरिंग भी की। शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली। मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है
केश 3
मालनपुर थाना क्षेत्र के लहचूर गांव में चली गोली,जिसमे एक व्यक्ति की मंरने की खबर आ रही है,जबकि अन्य घायल बताए जा रहे है,लेकिन अभी मंरने की अधकरिक पुष्टि नही आई है मेरे पास लेकिन ये कहा जा रहा ये भी जमीन के विवाद के वजह से हुआ है।

