ब्रेकिंग न्यूज़

कलयुगी पिता दोनों बेटी से करता था छेड़छाड़, दूसरी बोली मेरे साथ भी हुआ था,पुलिस जांच में जुटी भिंड। जिले के बारसो गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने

कलयुगी पिता दोनों बेटी से करता था छेड़छाड़, दूसरी बोली मेरे साथ भी हुआ था,पुलिस जांच में जुटी भिंड। जिले के बारसो गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने

कलयुगी पिता दोनों बेटी से करता था छेड़छाड़, दूसरी बोली मेरे साथ भी हुआ था,पुलिस जांच में जुटी
भिंड। जिले के बारसो गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस घटना से परेशान बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी बड़ी बहन को पूरी बात बताई, जिसके बाद बड़ी बहन पुलिस को लेकर घर पहुंची।

बेटी से छेड़छाड़ करता पिता

  पीड़िता नें बड़ी बहन से की शिकायत

जानकारी के अनुसार, बारसो गांव निवासी दिनेश शर्मा पर दो बेटी है एक पांच साल पहले शादी कर दी जबकि दूसरी बेटी 17 साल की है इसकी माँ छ माह पहले खत्म हो गईं, जिसके बाद बेटी पिता के साथ अकेली रहने लगी, बेटी सोनम (परिवर्तित) का आरोप है मेरे पिता मेरे साथ छेड़छाड़ करते है, साथ ही मेरी छाती पर हाथ फेरते है ये पिछलें छ माह से करते आ रहे है,फिलहाल इस घटना की शिकायत बेटी नें बारसो थाने दर्ज की है पुलिस जाँच कर रही है

बड़ी बहन लेकर गईं पुलिस घर:
मामले की जाँच जब बड़ी बहन से की तब बड़ी बहन पुलिस लेकर घर पहुंची, जहाँ उसने कहा मेरे पिता मेरे साथ भी यही काम करते थे मे तो बदनामी की वजह से नही बोली अब छोटी बहन से करने लगे तब मुझे गुस्सा आया,
दो भाइयों पर लगाया आरोप:
यही नही बहन नें दोनों चचेरे अंशुल शर्मा अतुल शर्मा पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया,
पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है और सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button