ब्रेकिंग न्यूज़
कलयुगी पिता दोनों बेटी से करता था छेड़छाड़, दूसरी बोली मेरे साथ भी हुआ था,पुलिस जांच में जुटी भिंड। जिले के बारसो गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने
कलयुगी पिता दोनों बेटी से करता था छेड़छाड़, दूसरी बोली मेरे साथ भी हुआ था,पुलिस जांच में जुटी भिंड। जिले के बारसो गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने

कलयुगी पिता दोनों बेटी से करता था छेड़छाड़, दूसरी बोली मेरे साथ भी हुआ था,पुलिस जांच में जुटी
भिंड। जिले के बारसो गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस घटना से परेशान बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी बड़ी बहन को पूरी बात बताई, जिसके बाद बड़ी बहन पुलिस को लेकर घर पहुंची।

पीड़िता नें बड़ी बहन से की शिकायत
जानकारी के अनुसार, बारसो गांव निवासी दिनेश शर्मा पर दो बेटी है एक पांच साल पहले शादी कर दी जबकि दूसरी बेटी 17 साल की है इसकी माँ छ माह पहले खत्म हो गईं, जिसके बाद बेटी पिता के साथ अकेली रहने लगी, बेटी सोनम (परिवर्तित) का आरोप है मेरे पिता मेरे साथ छेड़छाड़ करते है, साथ ही मेरी छाती पर हाथ फेरते है ये पिछलें छ माह से करते आ रहे है,फिलहाल इस घटना की शिकायत बेटी नें बारसो थाने दर्ज की है पुलिस जाँच कर रही है

