एमपी का अनोखा मंदिर जहाँ,टीचर नहीं माता रानी के भरोसे होते है पढ़ाई,
जी हा, मध्यप्रदेश मे एक ऐ
सा सरकारी स्कूल है जहाँ टीचर नहीं देवी के भरोसे पढ़ाई की जाती है,इस स्कूल मे कुल 27 बच्चे मौजूद है, जबकि स्कूल का टाइम सुबह दस बजे है.
भिंड जिले के कोसड मदेयन गांव का सरकारी स्कूल मे एक से पांचवी तक 27 बच्चे मौजूद है,ऐसे मे यहाँ बच्चो की क्लास बिल्डिंग मे नहीं बल्कि मंदिर मे लगती है,ऐसे मे सावधान हिंदुस्तान ने ग्राउंड जीरो पर देखा तो बच्चे की गांव के सती माता मंदिर मे क्लास लगी थी, लेकिन पढ़ाने वाले टीचर मौजूद नहीं थे, ऐसे मे माना जाए तो पढ़ाई माता रानी के भरोसे चल रही थी,
सरकारी बिल्डिंग हुई जर्जर :
ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कोसड की मढेयन गांव की आबादी करीबन 300 के आसपास है, ऐसे मे यहाँ एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भी है यह पांच साल से क्षतिग्रस्त है जिससे सारे बच्चे यहाँ से मंदिर पर चले गए वही क्लास लगाई जाती है,
स्कूल से टीचर मिले गायब
मढेयन गांव के सरकारी स्कूल मे टीचर क्लास से गयाब मिले, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई माता सती के भरोसे चल रही थी बच्चों से जब पूछा तो उन्होंने बताया हमारे स्कूल मे दो टीचर है दोनों काम से गए है थोड़ी देर बाद आने को कह गए हैं, हैरानी की बात यह इस स्कूल में दो टीचरो की संख्या है लेकिन मौके पर एक भी नहीं मिले,इस मामले की जानकारी ज़ब भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से चाही तो उन्होंने कहा अगर स्कूल मंदिर मे लग रहा जाँच कराएगे क्यों लगाया, साथ टीचर अनुपस्थित मिले तो दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी
Back to top button