दूल्हे ने कर दिया ऐसा कमाल केवल पांच सौ में चढ़ गई शादी की लगून ,दूल्हे का दिमाख देखकर करने लगे सब तारीफ
दूल्हे ने कर दिया ऐसा कमाल केवल पांच सौ में चढ़ गई शादी की लगून ,दूल्हे का दिमाख देखकर करने लगे सब तारीफ
दूल्हे ने कर दिया ऐसा कमाल केवल पांच सौ में चढ़ गई लगून,दूल्हे के दिमाख देखकर करने लगे तारीफ
शादी एक ऐसा बंधन है जिसे सात जन्मों तक निभाया जाता है,लेकिन शादी के बाद अड़चने केवल दहेज के प्रति आती है,दहेज के वजह पिता बेटी के हाथ पीले करने की चाहत रखते है पर मन चाह लड़का नही मिल पाता है, इन लड़को की बोली लाखो में जाती है,हरियाणा में मामा ने भांजी की शादी में दूल्हे को मन जैसे दहेज देकर रिकॉर्ड कायम कर दिया यहाँ मामा ने एक करोड़ एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपए देकर लड़के पक्ष का ज़मीर खरीद लिया लेकिन क्या इन दहेज में लेने वाले लड़के पक्ष के लोग इन नोटों की गड्डिया को दहेज न लेकर लौटाने की हिम्मत कर सकते है, थोड़ा सा आपको अजीव लग रहा होगा ऐसा हुआ है,खबर में बने रहिए हम बताते है।
दूल्हा ने ठुकराए 25 लाख:
देश के मध्यप्रदेश जिसके बीच मे बसा जिला मुरैना के एक परिवार की शादी भिण्ड के गोपालपुरा में हुई यहाँ दूल्हे ने लगून फलदान में रखी नोटो की गड्डी देखकर लाल हो गया दुल्हा ने दहेज में रखे 25 लाख रूपए में से 500 रुपए लेकर सारी राकम वापस कर दी एक लाख नही दो भी नही तीन भी पूरे 25 लाख की रकम लौटाने वाला आदमी शायद कोई भगवान के द्वारा भेज हुआ प्राणी हो सकता है, चंबल में जहाँ लोग नजर के लिए लगून लौटा देते है वही मुरैना ज़िले के अटार गाँव के सरपंच जयमण्डल सिंह सिकरवार के छोटे भाई सौरव सिकरवार ने अपने लगुन फ़लदान टीका में मिलने वाली 25 लाख रुपये की राशि को वापस कर दी।दूल्हे ने जैसे ही लाखो की रकम लौटाई पहले तो मेहमान दंग रह गए आखिर ये कर क्या रहा है दूल्हा सौरव सिकरवार जब उसने कहा में दहेज के खिलाफ रहता हूं,न लूंगा न दहेज दूंगा आप इसे वापस ले जाइए
ऐसे करे दहेज बंद:
अगर आप दहेज बंद करने की सोच रहे है तो सबसे पहले अपनी लड़की को शिक्षा इतना प्रदान करे लड़के के बराबर कमाने का हक रख सके इसके बाद आप खुद अपने बेटे की शादी में दहेज लेने से रोकना पड़ेगा,फिर बच्ची की शादी जहाँ तैय करे उस जगह शर्त रख दे दहेज न हमने बेटे के में लिया है न हम देंगे मेरी बच्ची खुद सेल्फ डिपेंड है अब आप बताए तक कही इसके खिलाफ आवाज उठा सकते है।