ग्वालियर मे सोशल मीडिया पोस्ट करने वालों पर ग्वालियर पुलिस की सख्त कार्रवाई करने जा रही है, शुरुआत की कार्यवाही मे पुलिस नें 55 यूजर्स को नोटिस जारी कर दिए है

,ग्वालियर अनिल मिश्रा के मामले क़ो सोशल मिडिया पर कार्यवाही करने जा रही है इसको लेकर सायबर सेल की विशेष टीम द्वारा पिछले कुछ सप्ताह से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, यूट्यूब एवं व्हाट्सएप ग्रुप्स आदि पर सक्रिय प्रोफाइल्स की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है। जांच के दौरान ऐसे कई अकाउंट्स पाए गए जो भड़काऊ एवं समाज विरोधी पोस्ट डालकर सार्वजनिक शांति एवं सौहार्द को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। अब तक सायबर सेल ग्वालियर की टीम द्वारा 55 सोशल मीडिया यूजर्स को नोटिस जारी किए हैं तथा 300 से अधिक भड़काऊ पोस्ट हटवाई गई हैं और कुछ यूजर्स के अकाउंट्स को डीएक्टिवेट कराने की प्रक्रिया जारी है।
जिन व्यक्तियों को धारा 163 बीएनएस के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर टीम की मॉनिटरिंग:
सायबर एवं तकनीकी टीम द्वारा ऐसे सभी सोशल मीडिया यूजर्स पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है, जो बार-बार भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं। टीम द्वारा इन पोस्टों को रिकॉर्ड कर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं ताकि संबंधित यूजर्स के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।