राजनीतिराज्य

भिण्ड दतिया लोकसभा से देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस छोड़ बीएसपी जॉइन कर फसाया त्रिकोणीय मुकाबले,

भिण्ड दतिया लोकसभा से देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस छोड़ बीएसपी जॉइन कर फसाया त्रिकोणीय मुकाबले,

मध्यप्रदेश की चंबल में भिण्ड दतिया लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है,जिसमे भिंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा देकर देकर बीएसपी जॉइन कर ली है,हालांकि देवाशीष जरारिया का पहले से टिकिट न होने से नाराजगी दिखाई दे रही थी,लेकिन

आपको बता दे भिण्ड दतिया लोकसभा से देवाशीष जरारिया पिछली बार प्रत्याशी रह चुके जिसमे उनको संध्या राय के सामने हार का सामना करना पड़ा,इधर वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे उनको लगा पार्टी फिर मौका देगी लेकिन इस बार फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया गया है,जिसकी वजह से अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया,लोगो की मानें तो देवाशीष चुनाव लड़ते है तो ऐसे में भिण्ड दतिया का त्रिकोणीय मुकाबले हो जाएगा 

बीएसपी से लड़ेंगे चुनाव:
दरसल देवाशीष जररिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बसपा का दामन थाम लिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जरारिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बसपा में शामिल होने के बाद देवाशीष जरारिया को भिंड-दतिया से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब कॉंग्रेस से फूल सिंह बरैया को नुकसान हो सकता है जिसका फायदा संध्या राय को मिल सकता है।

वीडियो वायरल कर बताई पीड़ा:
देवाशीष जरारिया ने अपने इस्तीफे के बाद कहा है एक वीडियो वायरल के अपनी कॉंग्रेस के प्रति पीड़ा बताते हुए कहा है, काफी सोच विचार के बाद आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा देता हूं।उन्होंने कहा कांग्रेस ने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी में कॉलेज की पढ़ाई छोड़ चुनाव मैदान में आया था में न पड़ने लायक रहा न टिकिट दिया,उन्होंने लास्ट में कहा बरहाल अब तक का सफर शानदार रहा, सभी सहयोगियों का आभार, यह केवल एक मोड़ है रास्ता बहुत लंबा है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button