अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हाथ मे मेहंदी लगाकर खुद के लिए बहु लेने गए दूल्हे राजा,लाठी डंडे से किया सत्कार,

शादी में बहु लाने की शौक किसको नही होती है,लेकिन बहु लाने के दौरान दूल्हे राजा का बड़ा सत्कार सासुराल में होता है,लेकिन भिण्ड जिले के दूल्हे राजा का ऐसा सत्कार हुआ कि कभी भी बहु लेने गए दूल्हे राजा की लाठी डंडे से जमकर धुनाई कर दी

,इतना ही नही लड़की पक्ष ने बारातियों को बंधक बना लिया और दूल्हे और उसके परिवार वालों की पिटाई कर दी.बड़ी मुश्किल से दूल्हे राजा बगैर बहु ले लौटने को मजबूर हो गए,आइये जानते है कि था मामला

दरसल के लहार के पचपेड़ा तिराहा पर रहने वाले वीरेंद्र राजावत के बेटे अखिलेश राजावत की शादी मुरैना जिले के नगरा थाना अंतर्गत भदावली गांव के राजू तोमर की बेटी दीक्षा से तय हुई थी. तय तारीख 17 अप्रैल को बारात भदावली गांव पहुंची और बारात खुशी-खुशी गाजे-बाजे के साथ राजू तोमर के दरवाजे पर पहुंची. जैसे ही बारात दरवाजे पर पहुंची तो लड़की पक्ष ने दूल्हे पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. लड़की पक्ष ने शराबी दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. और शादी में हुए खर्च की मांग करने लगे.

दूल्हे समेत बारातियों को बनाया बंधक:
दूल्हे समेत बरातियों को बंधक बना लिया गया और उनके परिजनों की पिटाई की गयी, जिसमें दूल्हे पक्ष के चार लोग घायल हो गये. रात भर हंगामे के बाद जब सुबह दूल्हे पक्ष ने फोन पे के जरिए खर्च का भुगतान किया तो लड़की पक्ष ने बारातियों को बिना शादी किए वापस लौटा दिया. दूल्हे पक्ष ने नगरा थाने में अपने साथ हुई घटना बताते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button