देशराजनीतिराज्य

विधायक पत्नी ने पति को करा दिया 14 दिनों का वनवास ,अब झोपड पट्टी में रहकर गुजारे बाकी दिन

पत्नी ने दिया पति को 14 दिन का वनवास,अब झोपड़ पट्टी में रहकर गुजारे के दिन

अरविंद शर्मा दताउली
कहते राजनीति में कोई किसी का सगा नही होता कुर्सी के खातिर किसको क्या करना पड़े ये भी कोई बड़ी बात नही मध्यप्रदेश के बालाघाट में कांग्रेस के विधायक अनुभा मुंजारे के पति की कहानी सोचने पर मजबूर कर देगी आपको

दरसल आपको बता दु मध्यप्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुजारे और ये उनके पति है कंकर मुजारे बालाघाट से है वर्तमान में कंकर मुंजारे ने लोकसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग की लेकिन पार्टी ने टिकिट नही दिया तो बीएसपी से टिकिट ले आये और चुनाव की तैयारी करने लगे,लेकिन इधर पत्नी कॉंग्रेस से विधायक है पति कंकर मुंजारे ने कहा एक मकान में दो झंडे नही लगेंगे इस दौरान पति ने कहा या तो आप इस घर से निकाल जाओ नही में निकल जाऊंगा पत्नी अनुभा कहा आप ही निकल जाओ जिसके बाद पति कंकर मुंजारे घर छोड़कर 14 दिन के लिए वनवास निकल गए,अब 14 दिन बाद वसपी करेंगे

झोपड़ी में रहकर कर रहे प्रचार:
पति कंकर मुंजारे बालाघाट से दस किलोमीटर दूर एक खेत मे अपनी झोपडी डालकर रहने लगे हुए अब वे यही से पूरा प्रचार कर रहे वे सारी तैयारी भी यही बैठकर करते है,हैरानी की बात यह है विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे खुद अपने पति के खिलाफ प्रचार कर रही है,है इस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे का कहना है मेरे पति मेरे देवता है बुरे समय मे मेरा साथ दिया है तो उन्हें में नही छोड़ सकती हूं हम लोगो के विचार अलग अलग है आज भी एक परिवार के साथ रहते है,19 अप्रेल के बाद वो वापस घर मे आ जाएंगे और दिनों एक साथ रहगे लेकिन इस समय हम अलग अलग जरूर है

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button