देशब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

जिन डेयरियों पर पकड़े मावा मिलने वाले केमिकल,उनको फ्रूड विभाग ने दिया लायसेंस

जिन डेयरियों पर पकड़े मावा मिलने वाले केमिकल,उनको फ्रूड विभाग ने दिया लायसेंस

भिण्ड। खुशियों का त्योहार दिवाली जो हर घर में मनाई जाती है और इस त्योहार पर घरों में मिठाई न पहुंचे तो दिवाली फीकी पड़ जाती है, लेकिन ग्रामीण इलाकों से मिलावटी मावा बनाकर बाजार में दिवाली पर मिठाईयां बनाने के लिए उतार दिया है, जिस पर तुरंत खाद्य विभाग एवं पुलिस को एक्शन लेकर गंदगी व नियमों के विपरीत मावा तैयार करने वालों पर कार्यवाही कर जेल भेज देना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में कहीं मिलावटी मिठाईयों से लोगो की दिवाली फीकी न पड़ जाये। जिस पर भिंड कलेक्टर एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही कर नियम विरुद्ध चल रही मावा की फैक्ट्रियों को बंद करायें।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही मामला बरासों थाना क्षेत्र के टीकरी गांव से निकलकर आ रहा है जहां एक ही परिवार के महेन्द्र जाटव डेयरी एवं सुरेश जाटव डेयरी संचालक बड़ी तादात में दिवाली पर खपाने के लिए मिलावटी मावा तैयार करने में जुटे हुए हैं जो भट्टियां सुबह से धधकना शुरु हो जाती है जो दिन व रात चल रही है क्योंकि दिवाली के कुछ ही दिन शेष बचे हैं इसलिए जितना भी नियम विरुद्ध मावा तैयार हो सकता है यह दोनों भाई मिलकर तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, दिवाली पर लोगों को मीठा जहर धीमी गति से देने के लिए तैयारी करने में लगे हैं ताकि इस मावे से मिठाई खाने वाले सीधे अस्पताल न जाकर यमराज को प्यारे हो जाये। इसलिए समय रहते महेन्द्र जाटव डेयरी एवं सुरेश जाटव डेयरी को बंद कराकर माल को जप्तकर नष्ट करना चाहिए। अगर दोनों डेयरियों का माल बाजार में पहुंचा तो निश्चित ही लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। समय रहते पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन लें तभी दिवाली लोगों का स्वास्थ्य बचाया जा सकता है।

पूर्व में टीम को बड़ी मात्रा में यहां से मिला था मिलावटी मावा
गत वर्ष खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने टीकरी गांव में त्योहर के समय बड़ी मात्रा में दोनों भाईयों से मिलावटी मावा जप्त किया गया था और जिस पर थाना बरासों में मामला भी दर्ज हुआ और आज भी यह दोनों भाई कोर्ट कचेहरी के चक्कर काट रहे हैं फिर भी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं और आज भी सुबह से शाम तक मावा तैयार कर बाजार में धड़ल्ले से खापने में लगे हुए है और इधर प्रशासन की नजर तक नहीं है।

जहाँ मिलावटी मावा मिला, फिर भी कैसे कर दिये लायसेंस जारी
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर सवाल उठते हैं कि जिस जगह से मिलावटी सामग्री बड़ी तादात में विभाग के द्वारा जप्त की जाती है और खुलेआम लोगों की जिदंगी से महेन्द्र जाटव डेयरी एवं सुरेश जाटव डेयरी संचालक से जब बात की तो बोले मेरे पास लायसेंस है फ्रूड विभाग का लेकिन हैरानी की बात यह है  पूर्व में इन डेयरियों पर कार्यवाही हुई है, विभाग से लाइसेंस लोगों का स्वास्थ्य खराब करने के लिए दिये जा रहे हैं क्या विभाग के साथ सांठगांठ कर लाइसेंस जारी किया गया है।

मावे पर मक्खियां छोड़ रही गंद आसपास फैली रही गंदगी
टीकरी गांव में जिस जगह मावा बनाया जा रहा है वहां गंदगी व मक्खियों का भंडार मिल जायेगा और यह मक्खियां गोबर, खेतों से गंध लेकर मावे पर छोडक़र चली जाती है जिससे अंदाजा लगा जा सकता है कि यह मावा मिलावट के साथ कितना खाने योग है। जिसे खाकर लोगा कहीं दिवाली पर भगवान को प्यारे न हो जाये, इसलिए महेन्द्र जाटव डेयरी एवं सुरेश जाटव डेयरी को तुरंत बनाकर सामग्री को जप्त कर कार्यवाही करना चािहए, अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो दिवाली लोगों की मिलावटी मावा की मिठाई खाने से फिकी न पड जाए।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button