मध्य प्रदेश की छह संसदीय सीटों पकेर कल 17 अप्रैल से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा ऐसे. पहले चरण में छह सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को मतदान होना है. जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की सात सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा. अब बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रदेश की इन सात सीटों सहित तीसरे चरण के चुनाव वाली सीटों पर अपना दमखम दिखाएंगे.

चार संसदीय क्षेत्रों के दौरे पर,
मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनाव नजदीक आते ही एमपी के चार संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होने जा रहै है,मोहनसुबह 10.30 बजे भवानी चौक सोमवारा में पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में सीएम मोहन यादव ने सभा की और नामांकन जमा कराया. इसके बाद सागर के लिए रवाना हुए और बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के नामांकन में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सीएम भिंड पहुंचे, जहां पार्टी प्रत्याशी संध्या राय के नामांकन में।शामिल होंगे
भिण्ड में सीएम का रोड़ शो:
मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव लहार रोड से खुले रथ पर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती राय एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विधायकों के साथ रोड शो के माध्यम से जेल रोड, अनिल शर्मा का निवास स्थान कोक सिंह नरवरिया के निवास स्थान पुलिस लाइन गेट के सामने पेट्रोल पंप वनखंडेश्वर मंदिर रोड मुन्ना सिंह वकील वाली गली गर्ल्स स्कूल वाली गली पुराना सराफा संग कार्यालय वाली गली कटरा मोहल्ला वीरेंद्र वाटिका, माधवगंज हाट किला गेट, नरसिंह राव दीक्षित कोठी वाली चौराहा, हवाई खान वाली गली चौराहा, पाठक स्टूडियो वाली गली, हनुमान बजरिया, गांधी मार्केट, सदर बाजार परेड चौराहा रज्जू रानीपुर, यह पवैया बर्तन वाली गली महावीर चौक बैंक के सामने वाली गली चौधरी मार्केट कुसुंबी मार्केट कंचन मार्केट कृष्ण टॉकीज वाली गली रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी कर ली गई ह
Back to top button