शिक्षा

पिता बस का ड्राइवर बेटे ने ,कर दिया प्रदेश में नाम,बेटा बोला अफसर बनकर

पिता बस का ड्राइवर बेटे ने ,कर दिया प्रदेश में नाम,बेटा बोला अफसर बनकर करुंगा सपना पूरा

अरविंद शर्मा
कहते संघर्ष मजबूत हो तो सफलता कदम चूम ही लेते है,ऐसा ही कुछ एमपी के भिंड जिले में एक पिता का संघर्ष कर अपने बेटे को पढ़ाई ओ लिए मजबूत रखा पिता एक बस में ड्राइवर रहा बेटे ने दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में आठवा स्थान लाकर नाम रोशन कर दिया,

प्रदेश में कई छात्रों ने अपना स्थान काबिज रखा। दसवीं की परीक्षा में अटेर का सकराया गांव का रहने वाला गौरव कुमार प्रजापति ने आठवां स्थान हासिल किया है।भिण्ड के सकराय गांव निवासी गौरव के पिता रवि प्रजापति ने चर्चा की और बताया मेरे पास इतना पैसा नहीं था कि दोनों बेटों को महंगे स्कूल में पढ़ा सके। दोनों के ट्यूशन की फीस जमा कर सकें। अथवा दोनों के अलग-अलग सिलेब्र्ब्स दिलवा सके। दोनों भाईयों के बीच एक ही सिलेबर्स था जिससे दोनों ने पढ़ाई की।

दसवीं में 487 अंक हासिल किये:
भिंड के गर्वमेंट एक्सिलेंस स्कूल में पढ़ने वाले गौरव और सौरभ दोनों भाई दसवीं के छात्र है गौरव ने 487 अंक हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है वे अटेर क्षेत्र के सकराया गांव के रहने वाले रवि कुमार प्रजापति का कहना हैकि मैं कोई ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं। परिवार का भरण पोषण मेहनत मजूदरी करके करते है। प्राइवेट बस पर चालक हूं। परंतु दोनों बेटों की पढ़ाई को लेकर बहुत उम्मीद लगाकर

बेटा बोला पिता का सपना करूंगा पूरा:

दसवीं की परीक्षा में अटेर का सकराया गांव का रहने वाला गौरव कुमार प्रजापति ने कहा मेरे पिता का सपना था बेटा बड़ा अफसर बने मेरे पिता ने मजदूरी कर मुझे पढ़ाया अब अफसर बनकर उनका सपना पूरा करूंगा,

ये भी रहे प्रदेश टॉपर

दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में तीन-तीन छात्रों ने प्रदेश के टेन-टॉप की सूची में स्थान बनाया है। दसवीं के परीक्षा परिणाम में कस्तूरीदेवी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा गुनगुन शाक्य ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र गौरव कुमार ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, वंडर पब्लिक सेंट्रल स्कूल के छात्र जतिन सिंह ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button