शिक्षा

किसान के बेटे ने बिना कोचिंग की तैयारी किये निकाल दिया एमपीपीएससी एग्जाम,

किसान के बेटे ने बिना कोचिंग की तैयारी किये निकाल दिया एमपीपीएससी एग्जाम,

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मंगलवार देर रात राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.इस चयन सूची में भिंड के अनुपम शर्मा का चयन डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट पर हुआ है। यह खबर मिलते ही उनके नाते-रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं अनुपम का यह तीसरी बार कंपटीशन निकला है.पहले फोरेस्ट रेंजर के लिए चयन हुआ था.इसके बाद असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के लिए चयनित हुए. अब यह तीसरा परिणाम आया जिसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ है।


 खास बात यह है कि अनुपम शर्मा ने अब तक कभी कोई कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. सेल्फ स्टडी से ही एमपीपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हुए हैं.अनुपम शर्मा ने स्कूल टाइम से लेकर एमपीपीएससी की तैयारी में कभी कोचिंग का सहारा नहीं लिया.बुक्स से स्वयं के नोट्स तैयार किए और पढ़ाई करके तैयारी की वो कहते हैकि तैयारी के लिए किसी बड़े शहर में नहीं गय.घर पर ही रहकर तैयारी करता था उनका कहना हैकि रात में रिजल्ट घोषित होने के बाद सुबह मुझे जानकारी लगी। सबसे पहले मैंने यह जानकारी अपने परिवार जनों को दी

पिता बोले नही हुआ पैसा खर्च:

अनुपम शर्मा के पिता विष्णु दयाल ने कहा,मुझे गर्भ ये नही मेरा बेटा डिप्टी कलेक्टर बन गया गर्भ ये है बगैर पैसे खर्च किये डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है।आमतौर पर बच्चे घर पर नही तैयारी कर पाते मेरे बेटे ने करके दिखाया.बेटे के चयन होने पर आसपास के मोहल्ले में भी खुशी का माहौल बन गया है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button