राजनीतिविश्वशिक्षा

जीवाजी विश्वविद्यालय में वर्तमान गंदगी में भविष्य कैसे सुधरे,छात्र नेता ने दी चेतावनी!

ग्वालियर कुल सचिव को सौंपा ज्ञापन गर्मी से बेहाल छात्र,लड़कियों के टॉयलेट तक साफ नही

ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कुल सचिव ऑफिस पहुँचकर छात्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर कुल सचिव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे  समस्याओं को लेकर बात रखी गई थी,

दरसल आपको बता दे ग्वालियर जी जीवाजी विश्वविद्यालय मे ये कोई पहली समस्या नही है जो छात्र नेता मांग कर रहे है,आये दिन इस विश्वविद्यालय में वाटर कूलर,पंखे, गंदगी जैसी समस्या बनी रहती है जिसे कुलसचिव इस को लेकर गम्भीर नही है यही वजह है,की आज पारस यादव ने एक शिकायत निराकरण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की गई

छात्र नेता की ये थी मांग
सोमवार की दोपहर को आज कंप्यूटर साइंस विभाग के एनएसयूआई के अध्यक्ष कौशल सैन के साथ कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र विभाग से जुड़ी समस्या लेके एनएसयूआई जीवाजी विश्वविद्यालय अध्यक्ष के पास पहुंचे उनकी समस्या को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पारस यादव तुरंत छात्रों के साथ कुलसचिव ऑफिस पहुंचे एवं छात्रों की समस्या बताई जैसे विभाग में दो वाटर कूलर है दोनो ही खराब है छात्र पानी के लिए गर्मी में तरसते है एवं विभाग में कक्षा के सभी पंखे खराब है छात्रों का गर्मी में बुरा हाल है जल्दी से जल्दी इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई,

छात्र नेता ने दी चेतावनी:
ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय के एनसीयूआई के अध्यक्ष ने कुलसचिव को समस्याओं का जल्द निराकरण की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय में छात्र भविष्य ठीक करने आते है लेकिन जब वर्तमान गंदगी में तो भविष्य क्या ठीक होगा,उन्होंने कहा अगर आपने वर्तमान को इस विश्वविद्यालय में ठीक नही किया तो पारस यादव ने चेतावनी देते हुए कहा है अगर समस्याओं का निराकरण दो दिन में नहीं होता है तो वह छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

.

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button