शराब के नशे में ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया फिर हुआ रोंगटे खड़ा करने काल हादसा

अरविंद शर्मा
भिण्ड जिले गौरी सरोवर में देर रात को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक मारुति ओमनी कार में नशे की हालत में चला रहा ड्राइवर का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर पर रख गया,फिर हुआ कुछ ऐसा आसपास के लोग भी डर गए क्या हुआ ऐसा आइये बताते खबर में
दरसल जिले के गोरी सरोवर में आये दिन हादसा होता रहता हैं इसका मुख्य वजह गौरी सरोवर में रेलिंग नही लगाई गई,जिससे वैन गाड़ी सीधी गौरी सरोवर में जा समाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक व्यक्ति गाड़ी डूबने से पहले ही कार से कूद गया जबकि एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा बहार निकाल लिया बतायबज रहा गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर नशे में इस कदर धुत था कि पुलिस को भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।
पास में लगे सीसीटीवी में हुआ कैद:
ड्राइवर द्वारा मारुति कार गौरी सरोवर में जाते हुए घटनाक्रम पूरा पास ही के चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की कैद हो गया पुलिस ने मौके पर देर रात को क्रेन की मदद से मारुति कार बहार निकाली

