पिता का बेटे ने कर दिया 56 इंच का सीना लोग मिठाईयां खिलाकर दे रहे बधाई,
भिण्ड में किया नाम रोशन

भिण्ड के दीप सिंह ने सीबीएसई में 97.4 अंक प्राप्त कर पाया प्रथम स्थान पर
अरविंद शर्मा
भिंड के छात्र ने अपने पिता का 56 इंच का सीना चौड़ा कर दिया गरीबी हालत से परेशान था बेटे ने सीबीएसई में जिले प्रथम स्थान आकर पिता के चेहरे पर एक बार खुशी की लहर जानकारी आइए जानते हैं छात्र के बारे में
दरसल भिण्ड जिले के सिटी सेंटर स्कूल में पड़ने वाले दीप सिंह कुशवाहा का बचपन से ही पढ़ाई में काफी शोक रहा था यही वजह की आज दीप सिंह ने भिण्ड जिले में सीबीएसई में 97.4 अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है,दीप सिंह के पिता एक किसान होने के साथ रेलवे में प्राइवेट नॉकरी में केटरिंग का काम करते है,बच्चे को प्रथम स्थान आने पर काफी खुशी जाहिर कर रहे है।दीप सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और सिटी सेंटर स्कूल में टीचर को दिया है,
अब आईएएस की करेगा तैयारी:
भिंड जिले के दीप सिंह भदोरिया
पढ़ाई में बचपन से ही काफी अच्छा इनका प्रभाव रहा था दीप सिंह का कहना है कि हम आईएएस बनकर भिंड जिले का नाम और रोशन करना चाहते हैं इसलिए आप मेरा फोकस आगे चलकर आईएस पर रहेगा बारां जिले में टॉप आने पर इसका श्रेय उन्होंने अपने पिता और टीचर पीके शर्मा को दिया है
मिठाई खिलाकर दी बधाई:
दीप सिंह कुशवाहा को सीबीएसई में जिले में प्रथम स्थान आने के बाद सभी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा है कि आगे जाकर हम आईएएस की तैयारी कर भिंड जिले का नाम रोशन करेंगे