
*भिंड में 14 माह के बालक का अपहरण पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर बालक को कराया मुक्त बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी को देखकर खेत में छोड़कर भागे बालक को*
*भिण्ड – 14 माह के बालक का अपहरण पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान रात भर सर्चिंग के बाद बदमाशों ने बालक को खेत में छोड़कर भागे मामला भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के पाडरिया गांव का है बालक घर के बाहर खेल रहा था घर के बाहर खेलते समय बालक का हुआ अपहरण पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस के 50 जवानों ने गांव में संभाली कमान पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर गांव की घेराबंदी होने के कारण बदमाशों ने 14 माह के देवांश को खेत में छोड़कर भागे। यह है पूरा मामला मौ थाना क्षैत्र के पाड़रिया गांव के देवांश पुत्र रतीराम प्रजापति उम्र 14 बर्ष अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी घर के बाहर खेलते समय बालक गायब हो गया इस बात की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके की जानकारी भिड पुलिस अधीक्षक मनीष खन्नी को मिली पुलिस अधीक्षक मनीष खन्नी ने कंमान संभाली चार थानो के पुलिस बल 50 जवानो के साथ पुलिस अधीक्षक ने गांव की घेरा बंदी कर रात भर गांव को सर्चिंग की तो बदमाशो ने 14 माह के देवाश को खेत में छोडकर भाग गये ।*
*पुलिस जवानों की मेहनत रंगलाई इनकी रही भूमिका – मौ थाना प्रभारी उदय भान यादव, गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, साइवर टीम प्रभारी एसआई दीपेन्द्र सिंह, एस आई शिवप्रताप सिंह, समेत एसडीओपी सौरभ कुमार ने मोर्चा संभाला यहां हर ओर सर्चिंक की गई अपहरणकर्ता बालक को खेत की मेड पर छोडकर भाग गए पुलिस ने बालक को माता पिता को किया सुपुर्द ।*