नौतपा 2023 कब से शुरु होगा:गर्मी से बुरा हाल हो रहा?अभी नौतपा से तपना होगा
अभी नौतपा की एंट्री होने वाली है

भिण्ड में मई के महीने ने लोगो को गर्मी से परेशान कर दिया यहाँ लगातार तापमान की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है अभी भी दो दिन पहले हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिली, यह राहत ज्यादा दिन तक नही दिख रही है चुकी अब दो दिन बाद नोतपा अपना असर दिखाना शुरू करने वाले कब से शुरु हो रहे आइये जानते है इस खबर में
मई के शुरुआत महीने में बारिश की वजह से कुछ दिन मौसम तो ठंडा हुआ लेकिन दस तारीख आते ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था इस दौरान भिण्ड में तापमान 46 डिग्री तक पहुँच गया लेकिन अभी राहत की कोई आस नही दिख रही है,दो दिन बाद नोतपा शुरू होने जा रहे है,नौतपा के नौ दिनों में सूर्य देव प्रचंड रूप में रहते हैं. इस दौरान भीषण गर्मी होती है. जिस दिन सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र गोचर करते हैं उसी दिन से नौतपा प्रारंभ होता है. रोहिणी नक्षत्र में आते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ने लगता है. इस समय में सूर्य देव 14 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं. लेकिन इन 14 दिनों में शुरु के 9 दिन सबसे गर्म होते हैं, जिसे नौतपा के रूप में जाना जाता है. जानें इस बार नौतपा कब से शुरू हो रहा है? सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने का समय नोट कर लें.
22 तारीख से होंगे शुरू:
गर्मी के राहत पाने के इंतजार कर रहे लोगो के लिए अभी सूर्य देव किसी पर कृपा बरसाने के मूड में नही दिख रहे है ये हम इसलिए कह रहे है अब दो दिन बाद इसबार सूर्य देव 22 मई, सोमवार को सुबह 8:16 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस दिन से नौतपा की शुरुआत हो जाएगी और रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के बाद सूर्य 2 जून, शुक्रवार की सुबह 6:40 बजे दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तब नौतपा समाप्त होगा.जब तक नोतपा समाप्त न हो जाए तब तक आप अपना ध्यान रखे,