अपराधब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

भिण्ड नगर पालिका में काम के बदले पैसे मांगता है तो यहाँ करे शिकायत, तुंरत होगा काम भिण्ड, भिंड नगरपालिका में आपके

रिश्वतखोर पर होगी कार्रवाई

भिण्ड नगर पालिका में काम के बदले पैसे मांगता है तो यहाँ करे शिकायत, तुंरत होगा काम

भिण्ड, भिंड नगरपालिका में आपके काम बदले पैसे की मांग की जाती है तो उसके लिए अब आप को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां भिंड नगर पालिका उपाध्यक्ष के द्वारा एक नोटिस के जरिए संदेश दिया गया आइए जानते हैं क्या है संदेश जो आप रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी खिलाफ कार्रवाई करा सकते हैं

दरअसल आपको अभी अभी हाल ही में ए बाबू लोकायुक्त टीम ने पचास हजार की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा था,हालांकि रिश्वतखोर पकड़े जाने का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई सरकारी दफ्तर में रिश्वतखोर पकड़े गए हैं रिश्वतखोरी लगाम लगाने भिंड के नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया ने अपने दफ्तर में सरकारी कार्य के लिए पैसे का लेनदेन न करने के लिए एक नोटिस चस्पा कर दिया है जिस पर उन्होंने अपना नंबर डाल रखा है साथी रिश्वत मांगने वालों को सूचित करने के लिए लिखा है

क्या लिखा नॉटिस में:
भिण्ड नगर पालिका में हर दप्तर के आगे उपाध्यक्ष द्वारा एक नॉटिस चस्पा किया गया जिसमें लिखा गया है•निकाय में संचालित समस्त शासकीय योजना के तहत कोई भी अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार से राशि की मांग करता है तो इस मोबाईल नं पर (7000259459)- (9926619458) पर

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button