ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

चंबल में इस किले को लेकर मच रहा हाहाकार जानिए क्या रही वजह

चंबल में इस किले को लेकर मच रहा हाहाकार जानिए क्या रही वजह

चंबल में इस किले को लेकर मच रहाहाहाकार जानिए क्या रही वजह

भिण्ड,एमपी के भिण्ड जिले में भदावर महाराज का एक प्राचीन किला है इस किले की चर्चा अचानक शहर में फैलने से के हाहाकार मचने लगा,इसकी वजह से शहर के समाजसेवी ने भिण्ड सीएमओ को आवेदन दे दिया जानिए हाहाकार को लेकर क्या रही वजह

दरसल आपको बता दु भिण्ड जिले का अटेर का किला जो सबसे बड़ा है इसके बाद भदावर महाराज के ठहरने के लिए एक किला भिण्ड में भी बना है हालांकि यह एक अटेर से बहुत छोटा होने की वजह से यहाँ पर्यटक लोग कम ही आते है,इधर हिन्दू समाज के संगठन का मानना है किला पर अतिक्रमण होने के साथ अवैध मजारे बनाई जा रही है जिसको लेकर श्री राम सेना ने सीएमओ से रोकने की मांग की साथ ही गोल मार्केट से किला तक रजुराव भदावर मार्ग घोषित करने की मांग की है।इस मामले गुड्डू भदौरिया,संतोष भदौरिया का कहना है जल्द नही सुनी तो भिण्ड में आंदोलन करना पड़ेगा

18 वी सदी में बना था किला:
भिंड जिले का किला 18 वीं शताब्दी में गोपाल सिंह भदावर के द्वारा बनाया गया था,जिले में भदावर राजाओं का शासन रहा था,यह किला अभी भी बना हुआ है लेकिन यहाँ अब असमाजिक लोगो के कब्जा के अलावा जर्जर हालत में ही चुका है,जिसको लेकर तमाम समाजसेवी लोगो ने इसे ठीक करने के लिए बोलते आ रहा थे अभी भी जस का तस बना हुआ है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button
07:21