यात्रीगण ध्यान दे:चंबल पुल पर आवागमन हुआ बंद इस रास्ते से जा सकेंगे यूपी
यात्रीगण ध्यान दे:चंबल पुल पर आवागमन हुआ बंद इस रास्ते से जाए यूपी

भिंड-इटावा रोड के बीच चंबल नदी पर वर्ष 1976 में पुल बनकर तैयार हुआ था। इस पुल पर क्षमता से अधिक से भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण यह बार-बार खराब होता रहा है। पिछले 20 साल में करीबन 11वीं बार चंबल खराबी आई है। चंबल पुल पर भविष्य में दुर्घटना की आशंका के चलते इटावा कलेक्टर अवनीश राय ने चंबल पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं इस हाईवे पर नया पुल बनाने के लिए एनएचएआई पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। साथ ही नए पुल की टेंडर प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई है।अब जल्द नया पुल बनने की कवायद शुरू हो जाएगी,
अब बढ़ जाएगा 50 किलोमीटर का फेर:
चंबल पुल पर अभी भारी वाहनों के बाद छोटे और हल्के वाहनों पर भी रोक लगने के बाद भिंड से इटावा के बीच की दूरी बढ़ जाएगी। अभी भिंड से इटावा की दूरी 35 किलोमीटर है। ऐसे में भिण्ड से इटावा जाने किस लिए 30 मिनिट का समय लगता था अब लेकिन यदि चंबल पुल सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद होता है तो भिंड इटावा जाने के लिए फूप से हनुमंतपुरा चौराहा, चकरनगर होते हुए इटावा पहुंचना पड़ेगा, जिससे लोगो को 65 किलोमीटर का फेर बढ़ जाएगा। इसके अलावा समय की भी बर्बादी होगी,
क्या कहते अधकारी:
चंबल पुल के आवागमन के रोक पर मुकेश ठाकुर, राष्ट्रीय मार्ग अधिशासी अभियंता, का कहना है चंबल पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर कलेक्टर ने प्रतिबंध लगा दिया है। नए पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही एग्रीमेंट भी हो गया है। करीब एक से डेढ़ साल में नया पुल बनकर तैयार हो जाएगा। तब तक लिए पूरी तरह वाहन बंद कर दिये जायेंगे,