भिण्ड से इटावा जाने वाले यात्रीगण ध्यान दे,चंबल पुल बंद,
भिण्ड से इटावा जाने वाले यात्रीगण ध्यान दे,चंबल पुल बंद,

भिण्ड से इटावा जाने वाले यात्रीगण ध्यान दे,चंबल पुल बंद,
भिण्ड से इटावा जाने वाले यात्रियों के लिए ये आज विशेष खबर है आज से भिण्ड से निकलने वाला चंबल पुल पर भारी वाहनो को रोक दिया गया यहाँ पर आज से बेरियर लगा दिया है ऐसे में अब दोनों राज्यो से बड़े बड़े वाहन बन्द हो गए ऐसे में अब जब तक नया पुल नही बनेगा तब तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.इसके साथ ही तब तक इस पुल को ठीक किया जाएगा,
भिण्ड से इटावा जाने का सफर तय करना बस से चाहते है तो आपके लिए ये खबर हम लेकर आए है. भिंड-इटावा रोड के बीच चंबल पुल क्रेक हो जाने की वजह से आज से भारी वाहन बंद कर दिए गए है,यह भारी वाहन तब तक बंद रहेंगे जब तक नया पुल नही बनेगा तब तक नही आवागमन शुरू होगा लेकिन अभी अभी छोटे वाहन कार लोडर ट्रैक्टर जैसे वाहनो की रोक नही लगी है।
भारी वाहन इन रास्तों से जा सकेंगे:
भिण्ड से यूपी की सीमा से तक वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जाएंगे तथा जनपद भिण्ड जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पुराने पुल के पिलर और स्लेव के बीच गैप आ गया। है।