मौसम ने बदल लिया रूप तेज गर्मी के बाद उमस बड़ा रही लोगो छाई बेचैनी
मौसम ने बदल लिया रूप तेज गर्मी के बाद उमस बड़ा रही लोगो छाई बेचैनी

मौसम ने बदला अपना रूप तेज गर्मी के बाद उमस बड़ा रही लोगो की बेचैनी अस्पताल में बड़ने लगी भीड़
भिण्ड:जिले में मौसम अपना रूप हर दिन बदल रहा है ऐसे में लोगो में अब बेचैनी बढ़ने लगी है सुबह ठंडा तो दोपर कड़क धूप शाम को हल्की बारिश से लोगो को बेचैनी बड़ रही ऐसे में डॉक्टरो का बाजार गर्म होने लगा है अस्पताल में भी भीड़ दिखने लगी है।क्या रहा आज का तापमान
जिले में मौसम हर रोज करवट बदल रहा है ऐसे में मौसम की मार से अस्पताल में मलेरिया उल्टी दस्त के मरीजो की भीड़ बड़ने लगी डॉक्टरों का कहना अधिक गर्मी से बचाव के लिए आप पानी ज्यादा से ज्यादा पिए इससे डॉक्टर डीके शर्मा ने बताया जिले में तापमान अधिक होने से सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज उल्टी दस्त के देखे जा रहे,घर पर मरीजो को नीबू पानी का सेवन करते रहे,वही अंचल की बात करे तो फूप समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ सिद्धार्थ चौहान ने बताया वर्तमान में हमारे की ओपीडी 500 के करीब पहुँच चुकी है ये गर्मी की वजह से बड़ी है कोई विशेष चिंता की बात नही है आप बाहर फ़ास्ट फूड न सेवन करे और पानी का पीते रहे।
क्या है तापमान:
सुबह का तापमान 43 डिग्री रहा वही दोपहर में तापमान 47 तक पहुँच गया जिसके बाद शाम बारिश की वजह से उमस बढ़ने लगी मौसम विभाग का मानना अभी इस महीने यही मौसम रहने वाला है।