देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चंबल पुल पर भारी बंद सैकड़ो लोग का रोजगार ठप्प,रोजगार को लेकर रोने लगा बुर्जग पंचर वाला

चंबल पुल पर भारी बंद सैकड़ो लोग का रोजगार ठप्प,रोने लगा रोजगार को लेकर बुजर्ग पंचर

भिंड जिले के चंबल पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंध के बाद ट्राफिक कम हो गया ऐसे में ट्राफिक घट गया इस वजह से कुछ छोटे व्यापारियों का रोजगार भी खत्म हो गया अब छोटे व्यापारी नए रोजगार की तलाश में घूम रहे है,

मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश चंबल पुल क्रेक हो चुका है ऐसे में अब यहाँ से बड़े बड़े वाहनो का आवागमन पूरी तरह बंद है इधर वाहन बंद होने की वजह से भिण्ड से पुल तक सैकड़ो छोटे छोटे दुकानदारो के रोजगार पर ताला लग गया है अब एक वक्त की रोटी के भी लाले पड़ने लगे है,हाइवे के बगल से पंचर जोड़ने वाले श्यामसुंदर यादव ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि चंबल पुल पर हर रोज भारी वाहनों का आवागमन रहता था,जिसकी वजह से पुल क्रेक हुआ है,वही हमारा व्यापार भी खत्म हो गया है अब हम इन उम्र में कहा जाए पंचर जोड़कर अपनी रोजी रोटी चला लेते थे अब वो भी नसीब नही है।

रोजगार खत्म श्यामसुंदर के आए आँसू:
चंबल पर एक दर्जन अधिक छोटे व्यापारी है,इधर चंबल पुल दो साल के लिए बंद हो चुका है इधर इन व्यापारियों का भी व्यापार पर ताला लग गया है जिससे अब नए रोजगार की तलाश में भटकने लगे

लाखो रुपए लगाकर होटल बनाया सब खत्म:
बरही निवासी मनमोहन शर्मा ने 6 माह पहले लाखों रुपए लगाकर ट्रक के ड्राइवर पीने के लिए होटल का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन जैसे ही कुल क्रेक होने की खबर लगी उसके बाद परिजनों तनाव में आ गए परिजनों का कहना है अब लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं पैसे इन्वेस्ट करने से कोई फायदा नहीं है जबकि पुल बंद हो जाने से अब इस होटल पर कोई नहीं रुक सकता है,

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button