खेलदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़

चंबल पुल पर बेरियर तोड़कर भारी वाहन निकल रहे,सुरक्षा के इंतजाम तक नही

चंबल पुल पर बेरियर तोड़कर भारी वाहन निकल रहे,सुरक्षा के इंतजाम तक नही

चंबल पुल पर बेरियर तोड़कर भारी वाहन निकल रहे,सुरक्षा के इंतजाम तक नही

भिण्ड,
चंबल पुल पर भारी वाहन रोकने लिए भले उत्तरप्रदेश की ओर से बेरियर लगा दिया हो लेकिन माफियाओं के आगे सब फेल है,यही वजह है,पुल पर भारी वाहन चालक जबरन बेरियर तोड़कर निकल रहे है,पिछले तीन दिन में तीन बार रात को बेरियर तोड़कर वाहन चालक वाहन निकालने की कोशिश की गई इस पुल पर पहले से ज्यादा खतरा में दिखाई दे रहा,

भिंड-इटावा रोड के बीच चंबल पुल क्रेक हो जाने की वजह से उत्तरप्रदेश प्रशासन की ओर से चंबल पुल पर दोनों ओर से भारी वाहन पर रोक लिए बेरियर लगा दिए गए जिससे पल पर बस, डंपर, ट्रक जैसे वाहन पूरी तरिके से बंद कर दिया गया है, जब तक नया पुल नहीं बनेगा तब तक भारी वाहनों का आवागमन यहां शुरू नहीं होगा. लेकिन ओवरलोडिंग माफियाओं के आगे सरे नियम कानून धरे रह जाते है,

तीन दिन में तीन बार तोड़ा:
चंबल पुल पर अगर बात करे तो पिछले तीन दिन में भारी वाहन निकल रहे लेकिन ये भारी वाहन ये भरा ठेला ट्रक के अलावा ट्रेक्टर ओवरलोड होकर निकल रहे ह,चालक रेत माफिया इस तरफ चंबल पुल को रेत पलटी कराकर ट्रेक्टर ओवरलोड भरकर दूसरी भेज रहे है,ये सारा खेल देर रात को शुरू होता है सुबह 4 बजे तक चलता है।एक तरफ चंबल पुल भी कमजोर होने से खतरा दिख रहा दूसरी ओर ओवरलोड वाहन अब भी बंद नही है,ये पुल के लिए खतरा साबित हो सकता है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button