हैलो शिवराज सिंह चौहान बोल रहा हु..भिण्ड जिले में आपको कोई समस्या तो नही है आपकी
हैलो शिवराज सिंह चौहान बोल रहा हु..भिण्ड जिले में कोई समस्या तो नही है आपकी

भिण्ड जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भिण्ड जिले में पांच लोगों पर अचानक फोन पहुँचने से पहले ग्रामीण मजाक समझने लगे,जब थोड़ी देर में अधकारी गांव पहुँचे तो सभी ग्रामीण को अचंभित हुए,फिर ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या बताई,
दरसल भिण्ड जिले की सुनीता देवी, शिवसिंह प्रजापति, शकुंतला देवी, देवेन्द्र गोयल, मुनेन्द्र सिंह भदौरिया से औचक फोन लगाकर उनसे चर्चा कर समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। पांचों व्यक्तियों द्वारा अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा समस्या कोई भी हो, मेरे रहते घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। सबकी समस्या का न्यायोचित समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा शिकायत की जानकारी लेते ही जिले के कलेक्टर को फोन करके शिकायत का जल्द निराकरण करने का आदेश दिया इसके बाद थोड़ी देर बाद भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने संबंधित अधिकारियों का दल गठित कर शिकायत कर्ताओं के घर जाकर उनकी समस्या का निराकरण करने टीम रवाना कर दी
सीएम को बताई समस्या:
मुख्यमंत्री का फोन के बाद तत्काल भिण्ड के वार्ड क्र.24 हनुमान नगर जामना रोड निवासी सुनीता देवी पत्नी रामशंकर के यहाँ पहुँचे अधकारी उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना का फार्म भरा था, लेकिन खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं आई। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने जांच की तो पाया गया कि सुनीता देवी की डीबीटी इनेबल्ड नहीं है। संबंधित अधिकारियों ने सुनीता के घर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में उनका नवीन डीबीटी इनेबल्ड खाता खुलवाया और कहा कि शीघ्र ही आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आ जाएगी।
इसके बाद अकोड़ा पहुँची टीम:
उधर नगर पंचायत अकोड़ा वार्ड क्र.12 गढ़ी मोहल्ला निवासी रेखा पत्नी शिवसिंह प्रजापति ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत समग्र आईडी में नाम दर्ज नहीं है। संबंधित अधिकारियों द्वारा दस्तावेज जांच में आधार कार्ड में मप्र के बाहर का पता होने पर दस्तावेज लाड़ली बहना योजना में पात्रता अनुरूप नहीं पाए गए। अधिकारियों द्वारा आधार कार्ड में दिए पता को बदलवाकर निवास स्थान का पता करने हेतु घर जाकर एनरोलमेंट कर दिया गया है।
इसी प्रकार उमरी क्षेत्र के ग्राम लहरौली निवासी शकुंतला देवी पत्नी रामशंकर ने बताया कि हमारा घर कच्चा है, हम प्रधानमंत्री आवास चाहते हैं, बीपीएल कार्ड नहीं बनाया गया है और ना ही राशन मिलता है। संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर सर्वे किया गया तो सर्वे में प्रधानमंत्री आवास योजना और बीपीएल राशन कार्ड हेतु अपात्र पाई गईं। उधर ग्राम पंचायत बाराखुर्द के ग्राम छिंगेसिंह का पुरा निवासी देवेन्द्र गोयल जो वर्तमान में गुजरात में कार्य करते हैं, उन्होंने बताया कि नल-जल योजना अंतर्गत पानी की पाइप लाइन कनेक्शन अभी तक नहीं किए गए और ना ही खुदी हुई सडक़ का मरम्मत कार्य किया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच सडक़ मरम्मत कार्य और नल-जल योजना के कनेक्शन और टूटे नलों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी प्रकार जनपद रौन की ग्राम पंचायत पचोखरा निवासी मुनेन्द्र सिंह भदौरिया ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। समस्या के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने हेतु बोर मशीन लगा दी गई है।