ब्रेकिंग न्यूज़

भिण्ड में आए अच्छे दिन अधकारी सोए ac में जनता हाथ के पंखे के भरोसे,

भिण्ड में आ गए अच्छे दिन अधकारी सो रहे ac में जनता हाथ के पंखे के भरोसे

भिण्ड: अच्छे दिन की बात करने वाले जनप्रतिनिधियों के अच्छे दिन के शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अब जनता हाथ के पंखा के भरोसे और नेता अधिकारी सब एसी में विटा रहे रात बस इसे ही कहते हैं अच्छे दिन की शुरुआत जी हां हम इसलिए कह रहे हैं जिले के फूप कस्बे में लोगों के अच्छे दिन की ऐसी शुरुआत हुई के यहां के रहने वाले लोगों के घरों में कूलर पंखे की जगह हाथ के पंखे से रात काट रहे हैं और वही अच्छे दिन की शुरुआत करने वाले अधिकारी आराम फरमा रहे हैं

फूप कस्बे के गायत्री नगर में और सदर बाजार में दो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, ऐसे में सदर बाजार और गायत्री नगर के लोग पिछले 72 घंटे से अंधेरे में रह रहे है,इधर गर्मी की मार उधर बिजली की कटौती ने लोगों का चैन छीन लिया है हैरानी की बात, यह है अच्छे दिन का नारा देने वाले जनप्रतिनिधियों ने जनता से अच्छे दिन छीनकर खुश के अच्छे दिन की शुरुआत कर ली है यही वजह है कि आज जनता हाथ के पंखा घुमाने को मजबूर है वही नेता और उनके जी हजूरी करने वाले अधिकारी सभी एसी में आराम फरमा रहे हैं ,बड़ी बात यह है इन अधिकारियों ने अभी तक बदलवाने की हिमाकत तक शुरू नहीं की गई जिससे कस्बे के सभी लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है लोगों का कहना है बिजली घर पर अधिकारियों की वजह से हम लोगों को पिछले 3 दिन से अंधेरे में रह रहे हैं

रात रात जागकर बिता रहे:
कस्बे में बिजली की समस्या कोई पहली नहीं है जो रात भर जगना पड़ा हो,सुस्त अधिकारियों की वजह से कस्बे के लोग पिछले 72 घंटे से हाथों के पंखा चला कर रात काटने को मजबूर हैं,हैरानी की बात यह तीनो ट्रांसफार्मर खराब पड़े है,लेकिन देखने तक नही पहुँचे

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button