पाकिस्तान की मुस्लिम महिला को हिन्दू धर्म पर आस्था,छोड़ दिया पाकिस्तान हो गई प्यार में पागल!
पाकिस्तान की मुस्लिम महिला को हिन्दू धर्म पर आस्था,छोड़ दिया पाकिस्तान हो गई प्यार में पागल!

कहते प्यार हो जो न धर्म देखता है न जाति बस अगर हो जाए तो अंधा हो जाता है,जी हां हम बात कर रहे है पाकिस्तान की उस महिला के बारे में जिसने पाकिस्तान छोड़ कर हिंदुस्तान में हिंदू धर्म कबूल करने को तैयार है ओर बोलने लगी हम यही रहेंगे,बस सारा जहाँ हिंदुस्तान हमारा•इससे पहले हम इस महिला की कहानी को समझ लेते है।
पाकिस्तान की कराची की 30 वर्षीय सीमा गुलाम हैदर और 1,100 किमी से अधिक दूर ग्रेटर नोएडा में 25 वर्षीय सचिन सिंह, हर रात दोनों 3-4 घंटे PUBG खेलते थे पाकिस्तान की सीमा को भारत के सचिन से pubg के जरिये के सम्पर्क हुआ और फिर रात रात भर दोनों लोग pubg गेम रात रात भर खेलते रहते थे,फिर यही से शुरू हुआ प्यार का परवान की दोनों लोग सम्पर्क में रहने,फिर एक वक्त कोविद का आया जहाँ दोनों ने मिलने की योजना बनाई,फिर यहाँ सचिन भारत से। नेपाल गया उधर पाकिस्तान से सीमा नेपाल आ गई दोनों की यही पहली मुलाकात हुई,लेकिन भारत पाकिस्तान के होने के कारण इस प्रेम कहानी चिनोती बना हुआ था।
हिन्दू धर्म कबूल किया:
सीमा पाकिस्तान से भारत पहुँची जिसके बाद भारत मे आकर हिन्दू धर्म कबूल कर सचिन से शादी कर ली अब वो कह रही है में सारी उम्र इन्ही के साथ रहना चाहती हु में पाकिस्तान नही जाऊंगी
नेपाल के रास्ते पहुँची भारत:
पुलिस के मुताबिक, सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुँची फिर नेपाल से भारत बस से पहुँची नेपाल से पोखरा के रास्ते बस से भारत पहुंची थी। बताया जाता है कि नेपाल के रास्ते भारत आने के लिए उसने 12 लाख रुपये खर्च किए।फिर अब सीमा का कहना है मेरे पास अब खोने को कुछ भी नहीं है सब कुछ खो दिया है,अब में अपनी जिंदगी यही इनके साथ व्यतीत करना चाहती हु इधर केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। कही ये एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला तो नही है।