देश के पहले ऐसे शिवालय जिनके बगल से चल रही मीठ मंडी,रोक लगाने कोई नही आय आगे
देश के पहले ऐसे शिवालय जिनके बगल से चल रही मीठ मंडी,रोक लगाने कोई नही आय आगे

भिण्ड, दोस्तों आपने मंदिरों के बगल से फूल प्रसादी जैसी कई सामग्री मिलते जरूर देखी होगी लेकिन क्या आपको पता है देश में ऐसे भी सवाल हैं जिनके बगल से मीट बेची जा रही है जिस पर आज तक किसी ने रोक लगाने तक का प्रयास नहीं किया ऐसे में यहां से निकलने वाले श्रद्धालुओं के मन में कई नकारात्मक भाव पैदा होते हैं और परेशानी का सामना करना पड़ता है आइए जानते हैं शिवालय के बारे में
एमपी के भिण्ड जिले का ह्र्दयस्थल गौरी सरोवर माना जाता है इसके अलावा यहां 107 शिव मंदिर भी है जिससे यहाँ लोगो को पूजा करने के लिए इसी मीट मंडी के सामने गुजरना पड़ता था,ऐसे में सावन के महीने में भिण्ड के वनखडेश्वर मंदिर पर हजारो भक्त लोग पूजा करने जाते है ऐसे में पूजा करने वाले लोगो को मीट मंडी के सामने से गुजरना होता है,इन मंदिरों के बगल से मीट बेचने पर प्रतिबंध अभी तक किसी ने नही लगा पाया हैरानी की बात यह कि हर रोज इन शिवालयो पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है
हर सोमवार को बंद रहेगी मंडी:
भिण्ड के श्रीराम सेना के संघठन ने रविवार को जीतू भदौरिया,श्यामू भदौरिया ने अपनी सेना के साथ जाकर व्यापारी के सामने सोमवार को मंडी बंद रखने का प्रस्ताव स्वेच्छा से रखने का निवेदन किया,साथ उन्होंने कहा सावन के महीने में भक्तों इन मंदिरों पर रहती है ऐसे में काफी लोग पूजा करने जाते है हर सोमवार को मीट मंडी बंद रखी जाए,जिसके बाद व्यापारी तैयार हो गए।
भिण्ड में 107 शिव मंदिर बने है:
गोरी सरोवर के आसपास करीबन एक सैकड़ा से अधिक शिव जी के मंदिर बने हुए है,बताया जाता हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मंदिर शिव जी के मंदिर का निर्माण कराया था,वनखडेश्वर मंदिर पर तो तब ही से आज दिन तक अखंड ज्योति जल रही है।