भिण्ड में पत्रकारो ने घेरा थाना,विधायक के रवैया से हुए हुए थे नराज
भिण्ड में पत्रकारो ने घेरा थाना,विधायक के रवैया से हुए हुए थे नराज

भिण्ड, जिले के सिटी कोतवाली में पत्रकारों ने थाना घेरकर बैठ गए,जिसकी जानकारी लगते मौके पर थाना प्रभारी पहुंच गए मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पत्रकारों को समझा कर मामले को संज्ञान लिया फिर उनको कार्रवाई करने का आदेश दिया तब कहीं पत्रकार लोग शांत हुए आइए जानते हैं क्या मामला
दरसल आपको बता दो भिंड जिले में पत्रकार सुनील कांकर पर एक रेत माफिया ने कार का अचानक गेट खोल दिया जिससे बाइक पर जा रहा पत्रकार गेट से टकरा कर गिर गया,इसके बाद दबंगई दिखाते रेत माफिया पत्रकार की कॉलर पकड़कर उल्टा पीटने को दौड़ा जिसके बाद पत्रकार वहाँ किसी तरह भगाकर सिटी कोतवाली आवेदन देने पहुँच गया आवेदन की कार्रवाई न करते हुए पुलिस के द्वारा टालमटोल किया जा रहा था जिसकी जानकारी जिले के पत्रकारों को लगी तो मौके पर पत्रकारों ने सिटी कोतवाली थाना का गिराव कर दिया और थाने में जाकर बैठ गए पत्रकारों की मांग थी हमला करने वाले आरोपी खिलाफ फिर दर्ज कई आए इसके बाद मौके पहुंचे थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फिर करने तैयार हुए तब कहीं पत्रकार सभी शांत हुए
राजनीतिक दबाब नही हो रही थी सुनवाई:
सूत्रों की माने तो पत्रकार सुनील कांकर पर हमले के बाद एफआईआर ना लिखने की वजह क्षेत्रीय विधायक का राजनीतिक हस्तक्षेप की द्वारा,उसको रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा था,जिसकी जानकारी जिले के अन्य पत्रकारों को लगी तो मौके पर थाने का घेरा किया और कहा जिले में पत्रकार सुरक्षित नहीं तो फिर काम नहीं