ब्रेकिंग न्यूज़

शिवराज भईया ने बहनो के खाते डाली तीसरी किश्त

खाते में 25.96 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित

भिण्ड जिले की 2 लाख 68 हजार 481 लाड़ली बहनों के खाते में,डाली तीसरे किश्त

भिण्ड,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रीवा जिले से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों को तीसरी किस्त के 1209 करोड़ राशि का अंतरण किया।
  इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भिंड कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुना और देखा। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से महिला बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं। इसी प्रकार भिण्ड जिले के सभी नगरीय निकायों एवं गांव-गांव में मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में प्रथम चरण में 2 लाख 71 हजार 673 लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत पंजीयन किया गया था तथा वर्तमान द्वितीय चरण में 8 हजार 267 (21 से 23 वर्ष की लाडली बहना हितग्राही) का पंजीयन किया गया है। जिसमें ट्रेक्टर धारक हितग्राही 712 पंजीकृत किये गये हैं। इस प्रकार जिले में लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत कुल 2 लाख 80 हजार 654 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त का अंतरण कार्यक्रम अंतर्गत भिण्ड जिले की 2 लाख 68 हजार 481 लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त 25 करोड़ 96 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई। प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में एक-एक हजार रूपए के मान से राशि अंतरित की गई। जिले भर में स्थानीय स्तर पर गांव-गांव एवं शहरों के वार्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।  

इन बहनों ने दिया धन्यवाद

भिण्ड जिले की लाड़ली बहन श्रीमती नीलम परिहार, श्रीमती आदर्श बग्गा एवं श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने हेतु चलाई गई लाड़ली बहना योजना हम सब के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज भैया ने गिफ्ट दिया है। अब लगातार तीसरे महीने किस्त के 1 हजार रूपये मेरे खाते में डाले हैं

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button