पृथ्वीराज चौहान के इस गौरी सरोवर में मछली की मौत का खुल गया राज,ये रही बड़ी वजह
पृथ्वीराज चौहान के इस गौरी सरोवर में मछली की मौत का खुल गया राज,ये रही बड़ी वजह

भिण्ड:शहर के प्राचीन गौरी सरोवर में हर साल मछली मौत हो जाती थी जिसके वजह से आए दिन लोग वहां से निकलने में परेशान थे ऐसे में मछली का मौत का कार्य रहस्य बना हुआ था भिंड जिले के लोग आगे जानना चाह रहे थे मछली का मौत का क्या राज है क्यों हर साल मछली मुंह की मौत हो रही है श्रीराम सैना इसे पता लगाने के लिए काफी दिन से हैरान थी,फिर अचानक एक रात को श्री सेना के पास फोन आया बस उसी फोन ने पूरा पर्दाफाश कर दिया।क्या हुआ जानते है खबर में
,भिण्ड के गौरी सरोवर में लाखों की संख्या में मछली भी रहती हैं,इस सरोवर में मछली पकड़ना प्रतिबंधित है, लेकिन कई बार साल में मछली को मौत हो जाती है मौत का कारण अभी तक किसी को पता नहीं लग सका इधर भिंड जिले में श्रीराम सेना के लोग इसका रहस्य पता लगाने में जुटे गए, तभी अचानक मंगलवार बुधवार की शाम को एक फोन आता है श्रीराम सेना के लोगों के पास फिर पूरी श्री राम सेना गौरी सरोवर के आसपास गुप्त रूप से कार्य करती है जहां देर रात को करीबन 11 से 2:00 बजे तक इसी रहस्य को पता लगाने में लगी हुई है इसके बाद अचानक तीन लोग गौरी सरोवर में कूंद गए हैं और सरोवर में मछली को तस्करी के लिए मछलियों को भरने लगे, श्रीराम सेना के लोगों को पता चलता है फिर सभी लोग मिलकर उन लोगों को चारों तरफ से घेर लेते हैं, इसके बाद उन्हें रंगे हाथ मछली तस्करी करते हुए पकड़ लिया जाता है बाद में पुलिस को सौंप देते हैं
खुल गए सारे राज:
श्रीराम सेना के रोमी चौहान, रिसेंद्र सिंह राजावत, श्यामू भदौरिया, शिवम पचौरी, बादशाह सिंह गुर्जर सहित तमाम लड़के गौरी सरोवर मछली की मौत पकड़ने के बारे पूछा तो उन्होंने एक केमिकल डालते है जिनसे मछली बेहोश कर देते है,उसके मछली पकड़ते है

