ब्रेकिंग न्यूज़

खाद बीज के ट्रक में अचानक मिल गई पड़ी एक करोड़ की शराब,

खाद बीज के ट्रक में अचानक मिल गई पड़ी एक करोड़ की शराब,

खाद बीज के ट्रक में अचानक मिल गई पड़ी एक करोड़ की शराब,

लहार पुलिस ने खाद बीज के नाम पर जा रही बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है। शराब ले जा रहे ट्रक ड्रायवर को भी पता नहीं था कि उसे यह खेप कहां उतारना है। पकड़े गए ट्रक ड्रायवर से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि 200 किलोमीटर गाड़ी चलाने के बाद उसे ट्रक से उतरना था। इसके बाद अगला ड्रायवर ट्रक को लेकर जाता।

दरसल मुखबिर की सूचना पर लहार पुलिस ने शाहपुरा मोड पर पुलिस ने ब्रांडेड अंग्रेजी पकड़ा शराब से भरा ट्रक शाहपुरा मोड पर एक आरोपी सहित पकड़ा। शराब माफिया ब्रांडेड अंग्रेजी शराब खाद बीज की बिल्टी के नाम पर मेडिसिन के कार्टून में भरकर ट्रक के द्वारा राजस्थान की ओर से भिंड के लहार की ओर ला रहे थे‌। ट्रक में अंग्रेजी शराब की 604 पेटी बरामद हुई है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपए एवं ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए कुल एक करोड़ 25 लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 34/2 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button