गरीब बेसहारा लोगो को ये समाजसेवी खुद के पैसे से खुलवा रहे दुकान
गरीब बेसहारा लोगो को ये समाजसेवी खुद के पैसे से खुलवा रहे दुकान

भिण्ड, चंबल अव बदल रहा है जहाँ एक और यहाँ के लोग आक्रमक स्वभाव के होते है,वहाँ अब लोग दयाभाव भी रखते है, लेकिन बदलते समय से अब इस चंबल में अब बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं •चंबल के भिंड जिले में नवजीवन संगठन पिछले 5 साल से गरीब बेसहारा लोगों को सहारा देकर रोजगार स्थापित करा रहा है आईए जानते हैं बदलते चंबल की कहानी के बारे में
दरसल हम आपको बता दे चंबल के भिंड जिला मैं एक नवजीवन सहायताअर्थ संगठन पिछले 5 साल से जिले में कार्य कर रहा है जो आए दिन गरीब बेसहारा लोगों को न कि सहारा दे रहा है बल्कि कहीं ऐसे कार्य कर रहा है जोकि लोगों को इस संगठन की चर्चा आसपास चंबल इलाके में होने लगी है•भिंड जिले में नवजीवन संगठन का कार्य देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ कर चुके हैं,
नवजीवन संघठन के सदस्य अमित जैन बताते है की हमारा संघठन शहर में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय है इसके अलावा हमारे दो संगठनों की वजह से रक्त की कमी के चलते बीते साढ़े तीन सालों में किसी मरीज की मौत नहीं हो पाई है। नवजीवन सहायतार्थ संगठन के 650 सदस्य अभी तक तीन हजार से अधिक लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचा चुके हैं।
इन लोग को दे दिया रोजगार:
शहर में नवीन संगठन ने करीबन आधा दर्जन बेरोजगार लोगों को रोजगार भी दिया है क्या रोजगार उन लोगों को दिया है जो गरीबी रेखा से भी नीचे हैं और कुछ कर नहीं सकते आर्थिक तंगी से परेशान है इस संगठन की मदद से किसी को काफी की दुकान या फिर किसी को किराने की दुकान या पान का ठेला अपने निजी खर्चे से संगठन के लोगों के माध्यम से रोजगार देकर स्थापित कराई है