ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी काबा.. के बाद एमपी में गौरव मिश्रा ने गाया गाना

यूपी काबा.. के बाद एमपी में गौरव मिश्रा का गाना मचा रहा धूम

भिण्ड आपने यूपी के मशहूर गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने काबा को खूब सुना होगा जिनके गाने ने यूपी एमपी में खूब धमाल मचाया अब एमपी में एक काबा की तरह पटवारी भर्ती पर हुए गाना आया जोकि भिण्ड जिले के एक साफ़्टवेयर इंजीनियर गौरव मिश्रा ने गाया,इस गाने के जरिये बताया की पटवारी परीक्षा देने के बाद बन नही पाए,

भिण्ड जिले में हाल ही में पटवारी भर्ती हुई थी,जिसमे कर्मचारी के चयन बोर्ड की परीक्षा का केंद्र ग्वालियर का एक महाविद्यालय हुई थी जिसमे में नतीजे सामने आए तो इस केंद्र के सात छात्रों ने मेरिट लिस्‍ट में स्थान पाया, वहीं इस केंद्र से कुल 144 परीक्षार्थियों का चयन हुआ। उसके बाद से ही मामला जोर पकड़ गया है,मुख्यमंत्री ने तत्काल भर्ती पर रोक लगा दी जांच के आदेश कर दिए थे,इसके बाद आरोपी लगे यह 144 लड़को की भर्ती पैसे को लेकर की गई है,भर्ती को लेकर गौरव मिश्रा ने अपने गाना के माध्यम से लोगो को बताया,

पड़ने वाले बच्चों ने बताई थीं पीड़ा :
गौरव मिश्रा बताते हैं विगत दिनों हम भिंड से भोपाल के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में तैयारी कर रहे पटवारी की कुछ लड़के मिले जो काफी पढ़ने में भी ठीक-ठाक थे लेकिन भारती पर रोक लगने के बाद अंदर से पढ़ाई के प्रति टूटे हुए लग रहे थे उनकी पीड़ा हमसे नहीं देखी गई तो हमने गाना के माध्यम से उनकी पीड़ा को लोगों तक पहुंचा है, गौरव मिश्रा खुद एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

ये है गाना की लाइन:
पटवारी का फार्म जो आया।
तनमन धन सब कुछ लगाया।
Esb की भई कृपा फिर।
पटवारी में बन नही पाया
15 लाख तो में दे नही पाया
पटवारी में बन नही पाया
Lucent तो मोखादी थी
रीजनिंग हमे पूरी आती थीं
मैनजेमेंट भी याद कर पाया
पटवारी में बन नही पाया
कम्प्यूटर में न कोई सानी
GS तो एक है कहानी
ESB ने ऐसा छकाया।
पटवारी में बन नही पाया
अब जीवन में काला दिन आया ।
पटवारी का रिजल्ट था आया ।।
नॉर्मेलाइजेशन का मैं सताया ।
पटवारी मैं बन नही पाया ।।
Lallantop फिर साथ में आया ।
टॉपर को फुसला कर लगाया ।।
दिल्ली को राजधानी बताई।
टॉपर की सच्चाई दिखाई
नर में उत्तम की सुन वाणी ।
मामा ने फिर जम कर ठानी ॥
सरकार की लाज बचाई।
न्युक्ति पर जब रोक लगाई ।
NRI का देख के झामा ।
जांच जुमला दे गए मामा ।
हर भर्ती की यही कहानी ।
घोटाले की रीत पुरानी
15 लाख तो न दे पाया
घोटाले की रीत पुरानी

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button