ब्रेकिंग न्यूज़

एमपी चुनाव में पुलिस हुई सख्त बॉर्डर पर लगाई चेकिंग कार से लाखों रुपए जप्त

एमपी चुनाव में पुलिस हुई सख्त बॉर्डर पर लगाई चेकिंग कार से लाखों रुपए जप्त

एमपी चुनाव में पुलिस हुई सख्त बॉर्डर पर लगाई चेकिंग कार से लाखों रुपए जप्त

मध्य प्रदेश में चुनाव आने से पहले ही पुलिस आप सख्त हो चुकी है ऐसे में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर चेकिंग पॉइंट लगा दिया गया है जहां पर हर रोज दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर पुलिस चेकिंग करती है सोमवार मंगलवार की रात को पुलिस ने एक कर से लाखों रुपए जप्त कर लिए बताया जा रहा है चुनाव में यह रकम इस्तेमाल के लिए लाई जा रही थी फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है

दरसल आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अंतरराज्ययीय नाको पर सक्रियता से चेकिंग करने हेतु निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में गत रात्रि नाका बरही में चैकिंग के दौरान स्कॉर्पियो न. UP 75 ए आर 2005 को रोककर चैक करने पर गाड़ी में बैग में रखे 1.5 लाख रुपए मिले जिसके सम्बंध में चालक अजय पिता अतरसिंह यादव 43 वर्ष नि भरतना जिला इटावा द्वारा कोई युक्तियुक्त जबाव नहीं दिया तब उक्त नगदी राशि को संदिग्ध मानकर जप्त किया गया है सूचना वरिष्ट अधिकारियो वा चुनाव सेल को दी गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फूप आर एन एस भदौरिया उप निरीक्षक बृजेश परमार वा नाके पर लगा चेकिंग बाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button