विधायक बनने तीस साल से साइकिल से कर रहे खुद का प्रचार, एक बार भी नही जीते,फिर तैयारी
भिण्ड,एमपी मैं अभी चुनाव की तैयारी जोर-जोर पर चल रही है ऐसे में प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियों से टिकट लेकर जनता के पास पहुंच रहे हैं लेकिन एक ऐसा भी प्रत्याशी है एमपी में जिसने अभी तक किसी पार्टी से टिकट नहीं लिया बल्कि साइकिल से वोट मांग कर अपना खुद का प्रचार कर रहा है और विधायक बनने का इंतजार कर रहा है लेकिन आज दिन तक विधायक नहीं बन पाए आइये जानते है इनके बारे में।
वैसे तो चुनाव नजदीक आते ही सभी नेता अपनी-अपनी तैयारी में जुट जाते हैं,लेकिन चंबल क्षेत्र के भिंड जिले में रामकुमार त्रिपाठी भी इस बार फिर तैयारी कर रहै है। रामकुमार त्रिपाठी पिछले 30 साल से क्षेत्र में विधायक की का चुनाव लड़ रहा है लेकिन आज दिन तक चुनाव जीत नहीं पाए,अहम बात यह है विधानसभा चुनाव में रामकुमार त्रिपाठी पर अपना प्रचार खुद साइकिल पर जाकर जनता के बीच करते हैं, और वहीं वोट मांगते हैं यह सिलसिला पिछले 30 साल से चला आ रहा है लेकिन आज दिन तक एक भी बार विधायक नहीं बन पाए रामकुमार त्रिपाठी का कहना है की जनता हर बार मुझे हरा देती है. इसकी मुख्य वजह यह है. हमारे पास जनबल बाहुबली और धनवल नहीं है लेकिन इस बार जनता जान चुकी है अबकी बार फिर मैदान में उतरकर चुनाव जीत कर आऊंगा।
भिण्ड विधानसभा से करेंगे तैयारी:
रामकुमार त्रिपाठी अबकी बार भिंड विधानसभा से फार्म भरेंगे और विधायक की का चुनाव उनका चुनाव चिन्ह हर बार सीटी रहता है, और सीटी बजाते हुए गांव-गांव में अपना प्रचार करते हैं इस बार अपना भाग्य एक बार फिर भिंड विधानसभा से अनवाने जा रहे
खुद को बनाई पार्टी:
रामकुमार त्रिपाठी ने राजनीतिक कैरियर में कई चुनाव लड़े जिसमें विधानसभा सांसदी नगर पालिका लेकिन आज दिन तक एक भी चुनाव नहीं जीत पाए अब इन्होंने खुद एक पार्टी खड़ी कर लिए जिसका नाम है भारती सवर्ण मोर्चा पार्टी इस पार्टी के चुनाव चिन्ह भी सीटी रखा गया है जिसके माध्यम से चुनाव लड़ेंगे इस बार पूरे मध्य प्रदेश में अपना प्रत्याशी
अहमदाबाद पाए हम बात चुनाव में पैसा सबसे कम खर्च किया जाता है

