फूप कस्बे में आरएसएस के पथ संचलन,मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुष्प फेंकर किया स्वागत
फूप कस्बे में आरएसएस के पथ संचलन,मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुष्प फेंकर किया स्वागत

फूप कस्बे में आरएसएस का निकला पथ संचलन,जांनिये कितने लोग मौजूद रहे
भिण्ड जिले के फूप कस्बे में आज आरएसएस का पथ संचलन निकाला गया जिसमें नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया,कार्यक्रम कस्बे के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान पर एकत्र हुए एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया, पथ संचलन के दौरान शहर में लोगो ने पुष्प वर्षा की गई,अहम बात ये है इस पुष्प वर्षा में मुस्लिम समाज के लोगो ने भाग लिया
बेंड
बाजो के साथ निकाला पथ संचलन:
शाम 4 बजे सभी स्वयंसेवक अस्पताल के ग्राउंड पर एकत्रित हुए इसके बाद तैयारियों के साथ पथ संचलन निकाला गया। कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ता बैंड बाजों पर देशभक्ति धुन बजाकर चल रहे थे इस मौके पर जिला कार्यवाहक,राजकुमार वाजपेयी,खण्ड कार्यवाहक,राजेश शर्मा,नगर कार्यवाहक,ओमप्रकाश शर्मा,सह नगर कार्यवाहक,अवदेश त्यागी, विशाल भदौरिया,आदि लोगो ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई

