मौसम बदलते ही बाजार में आ गए गर्म कपडे, इस साल चल रहा ये ट्रेंड
मौसम बदलते ही बाजार में आ गए गर्म कपडे, इस साल चल रहा ये ट्रेंड
सर्दी बढ़ने के साथ ही भिंड में ऊनी कपड़ो की खरीदारी बढ़ गई है. इस बार भिंड की जनता के लिए बाजार में एक और विकल्प मौजूद है.नगरवासियों को अब तक मलाल था कि शहरों की तरह यहां तिब्बती बाजार नहीं लगता है,इस बार भिण्ड के तिब्बत बाजार में अच्छे खाशे सीजन में गर्म कपडे आये है इस सीजन में के तिब्बत बाजार में नया ट्रेंड
भिण्ड में गुलाबी सर्दी की शुरूआत होते ही एक बार फिर तिब्बती कपड़ों का बाजार सज गया है दो साल से मेला ग्राउंड में लगने वाला तिब्बती मार्केट इस बार मेला ग्राउंड के तीसरे नम्बर गेट पर लगाया गया है.भिण्ड शहर में हिमांचल से आए तिब्बती कपड़ा व्यापारी दुकानें सजाकर तैयार हैं.कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि अब हाथ की बुनाई के कपड़े चलन से बाहर है चुके हैं.यहां तिब्बत मूल के लोगों ने वुलन गारमेंट्स का बाजार लगाया है. यहां युवा और महिलाएं अपने मनपसंद गर्म वस्त्रों की खूब खरीदारी करते देखे जा सकते है।
ये चल रहा ट्रेंड:
भिण्ड शहर में दूसरी बार तिबत बाजार सजाया गया है जिसमे महिलाओं के लिए खाश ट्रेंडिंग में तिब्बत बाजार के वुलंस मार्केट में हर उम्र और कद काठी के इंसान के वुलंस अवेलवल हैं.इसके अलावा यहां जैकेट, शॉल, पोंचू, गाउन, वुलन फैंसी ड्रेस, कुर्ती, गर्म कुर्ते, कोट, ट्राउजर, पेंट, विंडशीटर, जुराबे, जूतियां, कैप्स, मंकी कैप, हुड, शर्ट्स, शॉल, स्टॉल, टॉप, लोअर, पजामियां, सलवार सूट, नेकबैंड, ईयरबैंड, स्कार्फ, दस्तानों से लेकर हर वुलन आयटम है। नए डिजिटल प्रिंट्स और डिजायन में कपड़े हैं। पसंद के अनुसार यहां शॉपिंग कर सकत
यहाँ सजाया तिब्बत बाजार:
भिण्ड शहर में इस बार दो जगह तिब्बत बाजार लगाया गया है पहला बाजार आपको शहर के मेला ग्राउंड में दूसरा अटेर रोज़ पर आपको दुकाने सजी मिल जाएगी .अगर आप भी खरीददारी करना चाह रहे है तो आप भी कर सकते है।

