विद्यार्थी परिषद ने नगर परिषद का घेराव कर सौंपा ज्ञापन,सात दिन में करना होगा ये काम
विद्यार्थी परिषद ने नगर परिषद का घेराव कर सौंपा ज्ञापन,सात दिन में करना होगा ये काम

अरविंद शर्मा दतवाली
भिंड जिले की फूप कस्बे में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर परिषद का घेराव कर धरने पर बैठ गए,जिसमे उन्होंने शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर अध्यक्ष सीएमओ को जिम्मेदार ठहरते हुए सात दिन में ठीक करने को लेकर ज्ञापन सौंपा,

दरसल आपको बता दूं जिले की फूप नगर में मंगलवार को सुबह एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी परिषद सुबह कस्बे की नगर परिषद में जाकर धरना देने के लिए पहुंच गए,जिसमें नगर मंत्री विजय बरुआ ने सीएमओ अवधेश सेंगर अध्यक्ष नफीस खान को नगर की मूलभूत आधा दर्जन से अधिक समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द निराकरण करने की मांग की, सूर्य भदोरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है शहर में एक लेकर 15 वार्ड तक नियमित रूप से साफ सफाई नही होती है,इसके अलावा बाजार में एक भी जगह स्ट्रीट लाइट नही लगाई गई है,ऐसे में असमाजिक लोग घूमते हैं नगर परिषद इस बात पर गौर नहीं कर रही है ऐसी ही लगभग आधा दर्जन अन्य समस्याएं जो जानबूझकर ध्यान नहीं दिया जाता हमारे संगठन ने नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर 7 दिन का समय दिया है,अगर समय रहते मांगे नहीं पूरी हुई तो हम लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी अध्यक्ष और सीएमओ की होगी ।
ये रही अन्य मांगे:
1. नगर में वार्ड क्र. 01 से 15 तक साफ सफाई नियमित रूप से नही हो रही है।
2. नगर में हर वर्ष की भाँति स्ट्रीट लाइटें लगाई जाती थी। इस वर्ष स्ट्रीट लाइट नगर में नही
लगाई गई है। जल्द से जल्द नगर में स्ट्रीट लाइटें लगाई जायें।
3.
नवीन महाविद्यालय वनकर तैयार हो चुका है। ठीक उसी के बगल से नगर की सारी गंदगी व
कचरा डाला जा रहा है। जिससे भविष्य में महाविद्यालय में पढ़ रहे अध्ययनरत छात्रों का प्रदूषण
के शिकार होने का संकट की आशंकायें अधिक है। इसलिये कचरा डालने का स्थान दूसरा
चिन्हित करें।
4.
नगर में कई जगह पर पानी की पाइप लाइन फूटी हुई है। जिससे हजारों लीटर स्वच्छ पानी
वर्वाद हो रहा है।
5.
नगर में कई वार देखा गया है। आवारा पशु सडक पर खुले आम घूम रहें है। जिससे दिन
प्रतिदिन दुर्घटनायें हो रही है।
6.
*नगर में शासकीय हॉस्पीटल व विद्यालय के ठीक वगल से अंग्रेजी शराब का ठेका स्थित है। जिसके चारो ओर शासकीय कार्यालय व विद्यालय संचालित हो रहे है अंग्रेजी शराब का ठेका अनुचित स्थान पर है। जिससे छात्रों का भविष्य गहरे संकट में है।*

