कमल तोड़ने गए कमलनाथ खुद टूटे,कमल पर बैठकर आएंगे कमलनाथ,औपचारिक घोषणा बाकी
कमल तोड़ने गए कमलनाथ खुद टूटे,कमल पर बैठकर आएंगे कमलनाथ,औपचारिक घोषणा बाकी

अरविंद शर्मा
मध्यप्रदेश में 2018 में कमल तोड़कर कमलनाथ मुख्यमंत्री बने इसके कुछ माह बाद पार्टी से नाराज सिंधिया ने कॉंग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए,कमलनाथ का पद भले ही गवाना पड़ा हो,2023 में चुनाव में कॉंग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा,अब खबर आ रही है एमपी कमल को तोड़ने की तेयारी कर रहे कमलनाथ खुद जाएंगे बिजेपी में या अपने बेटे को जॉइन कर सकते है।
जी हाँ बाजार में चर्चा भले ही चल रही हो लेकिन अब ये पूरी तरह से तय हो गया है कि कांग्रेस सांसद नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं, लेकिन हम इससे आगे की खबर आपको बता रहे हैं। ये आज की सबसे बड़ी खबर है जो सूत्र डंके की चोट पर आपको बता रहा है, बीजेपी में अकेले नकुलनाथ ही शामिल नहीं होंगे बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता कमलनाथ भी अब बीजेपी का झंडा उठाएंगे, केंद्रीय नेतृत्व यानी नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से इस संबंध पूरी बात हो चुकी है,कमलनाथ और नकुल दोनों दिल्ली में पीएम मोदी के सामने बीजेपी की सदस्यता लेंगे। यह तारीख कल भी हो सकती
बेटे की भविष्य की चिंता:
क्या आपको पता है कमलनाथ को अपने भविष्य से ज्यादा बेटे नकुलनाथ का राजनीतिक भविष्य को बचाने का प्रयास करने में जुट गए है,इस बार बीजपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का टारगेट तय किया है पिछले लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ बमुश्किल चुनाव जीते थे वो तब जबकि कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री थे,लेकिन सच्चाई ये भी हो सकती हे बीजेपी को छिंदवाड़ा जी चिंता सता रही है जाहिर होने लगा था छिंदवाड़ा पर सीधे अमित शाह की भी नजर है नकुलनाथ का राजनीतिक कॅरियर बचाने के लिए ये यह जरुरी है कि उनको बीजेपी से चुनाव लड़वाया जाए।

