ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

वाहनों चोरी सता रहा है डर,आपकी टेंशन होगी खत्म!परिवाहन विभाग शुरू कर दी ये योजना

There is a strong fear of vehicle theft,परिवाहन विभाग शुरू कर दी ये योजना

वाहनों चोरी सता रहा है डर,आपकी टेंशन होगी खत्म!परिवाहन विभाग शुरू कर दी ये योजना

अरविंद शर्मा दताउली
आप यात्रा करने जाते है ऐसे में घर से दो पहिया हो या चार पहिया वाहन लेकर निकलते है फिर सुरक्षित जगह खड़ा करने की टेंशन रहती है तो यह टेंशन आपको खत्म होने वाली है,परिवहन अधिकारी सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स लगाने पर जोर दिया जा रहा है,आइये जानते है क्या फायदे है इस नम्बर प्लेट से आपके वाहन को

दरसल आपको बता दु परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनो पर लगाने के लिए लोगो को जागरूक कर रहा है,ये एल्यूमिनियम से बनाया जाता है, जिस पर एक छोटा स्टीकर की तरह क्रोमियम होलोग्राम लगा होता है. इसमें ही वाहन की पूरी जानकारी भी होती है. साथ ही इस तरह की नंबर प्लेट पर यूनिक लेजर कोड भी प्रिंट होता है. इस प्लेट के टूटने पर दुबारा इसे जोड़ा नहीं जा सकता, जिससे कोई भी इसे कॉपी कर नकली प्लेट नहीं बना सकता और चोरी या इसका गलत उपयोग भी नहीं किया जा सकता. इसलिए वाहन चालकों से 15 तारीख तक सभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स को लगवा लें. इसके बाद अगर आप पर नही लगवाए जा तो जुर्माना देना होगा.

इस प्लेट से आप डर होगा खत्म:
अगर आप ये हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाते है तो आपको आपके वाहन को कई तरह के फायदे हो सकता हैव. ये नम्बर प्लेट में एक सीक्रेट नंबर लिखा होता है इसके बाद प्लेट के निचले बाएं कोने पर 10 अंकों की स्थायी पहचान संख्या (पिन) लेजर से लिखी होती है.इसे कोई भी चोरी करने वाले हटा नही सकते न ही नम्बर प्लेट बदल सकते है.

अब होगी चलानी कार्यवाही:
भिण्ड परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक ने बताया कि अप्रैल 2019 से बेचे गए वाहनो गाड़ियों में एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य रूप से कर दिया है. अगर आप यात्रा करने जा रहे है दो पहिया हो या हो चार पहिया वाहन आप इसका पालन नही करते है तो आपके विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी.

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button