ये क्या!बॉलीवुड एक्टर कलेक्ट्रेट के बहार भीख मांग रहे,अभिनय है या हकीकत जाने पूरी खबर
,
ये क्या!बॉलीवुड एक्टर कलेक्ट्रेट के बहार भीख मांग रहे,अभिनय है या हकीकत जाने पूरी खबर
रिपोर्ट:अरविंद शर्मा भिंड:आप लोगो ने फिल्मों और धारावाहिक के अंदर एक्टरों को अभिनय करते देखा होगा,सड़को से लेकर गांव तक अभिनय करते हुए किसी एक्टर को नही देखा होगा,लेकिन भिंड शहर के केदार सिंह जिले में मरती हुई गायों को बचाने के लिए प्रशासन को जगाने को अनोखे अंदाज में बाइक पर बैठकर अभिनय करते हुए नजर आ रहे है,
भिंड जिले के बाराकलाँ निवासी केदार सिंह बाइक लेकर कपड़ो के ऊपर बैनर पहनकर जिस अंदाज में निकले,वह नेताओ के लिए प्रेरणा से कम नही है,दरसल फ़िल्म एक्टर ने उस बेनर पर लिख रखा है दुखी गाय की आवाज सुने कौन, शासन प्रशासन सब मौन,फ़िल्म अभिनेता प्रशासन को जगाने में लगे हुए है,फिल्म एक्टर का ये अनोखा अभिनय देख गांवों में लोगो की भीड़ लग जाती है,केदार सिंह गायों की रक्षा के लिए शासन प्रशासन से लड़कर उसे जगाने की कोशिश कर रहे है,दरसल आपको बता दु,जिले में सबसे ज्यादा आवारा गाय घूम रही है,जिन्हें खाने पीने के राशन के जगह डंडे दिए जाते है,हैरानी की बात तो बेजुवान जानवर भूख से तड़पती रहती है,जिनकी सुध न जनप्रतिनिधि करते है न जिम्मेदार अधकारी लोग, आज भी जिले में आवारा गाय सड़कों पर देख सकते है,
दो साल पहले भिखारी का किया अभिनय:
फ़िल्म अभिनेता केदार सिंह गायों को बचाने का संकल्प ले चुके है,जिसे पूरा करने के लिए तरह तरह के अभिनय करके जिला प्रशासन को जगा रहे है, दो साल पहले कलेक्ट्रेट के बाहर फ़टी बनिया पहनकर हाथों में कटोरा लेकर गायों को बख्स दो की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए थे,
इन फिल्मों में कर चुके है काम:
केदार सिंह पिछले 25 साल से सिनेमा जगत में जुड़े हुए है,इस दौरान वे सिंह साहब द ग्रेट,रिवाल्वर रानी,कयामत ही कयामत,दद मलखान सिंह,सत्य साई बाबा, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल,जय जय हनुमान,रानी अवंती बाई,जैसे कई धारावाहिक में काम कर चुके है,

