अपराधराजनीतिराज्य

मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी,बीच सड़क पर पटक पटक कर मारपीट बचाने आई महिला को भी नही छोड़ा

मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी,बीच सड़क पर पटक पटक कर मारपीट बचाने आई महिला को भी नही छोड़ा

पुराने जमाने मे लोग एक कहावत कहते थे सईंया कोतवाल तो हमे फिक्र काईकी लेकिन ये कहावत आज सत्य होती दिख रही है।मध्यप्रदेश के एक राज्यमंत्री के बेटे ने ने एक मीडिया कर्मी की मारपीट कर सत्य कर दी

भोपाल: मध्‍यप्रदेश के शाहपुरा इलाके में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का बेटा अभिज्ञान पटेल त्रिलंगा इलाके में घूम रहा था यहाँ एक ट्रैफिक सिग्नल के पास गाड़ी रोककर कर मीडियाकर्मी विवेक सिंह से मौजूद था, यहाँ उससे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद मंत्री के बेटे अभिज्ञान का गुस्सा भड़क गया यहाँ उनके साथ मौजूद लड़कों ने विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी,घटना देखते हु वहाँ मोजूद एक रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू अपनी पत्नी आलिशा के साथ बाहर बाहर आये तो बीच-बचाव करने लगे। इस पर अभिज्ञान और उसके समर्थकों ने सोनू और उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी जिससे उनके सिर पर चोटें भी आई हैं,मामले की शिकायत जब लेकर सोनू अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचे तो यहाँ मंत्री के बेटे भी पहुँच गए जहाँ काफी अधिक विवाद हुआ पुलिस ने मामला शांत कराय

ऐसे शुरु हुआ था विवाद ?
दरसल आपको बता दु शनिवार की रात को शाहपुरा इलाके के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के सामने मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे,तभी उसकी तेज रफ्तार कार एक बाइक सवार से टकरा जाती है मंत्री के बेटे का गुस्सा भड़क गया फिर यहाँ उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस बाइक सवार की जमकर मारपीट शुरू कर दी युवकों को बचाने के लिए वहाँ कोई नही आता तो भागकर वह एक रेस्टारेंट में घुस गया लेकिन मंत्री के बेटा रेस्टोरेंट में घुस आया,इस दौरान रेस्टारेंट संचालक महिला और उसके पति ने मंत्री के बेटे को हुड़दंग करने से रोका तो उन्होंने महिला और उसके पति के साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई मामले की शिकायत थाने में की गई।इधर एमपी के कॉग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री के वेटे पर 307 के तहत एफआईआर करने की मांग की हे

क्या बोले एसपी:
इस पूरे मामले में एसीपी मयूर खंडेलवाल का कहना है- चारों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। जांच कर रहे हैं। थाने के फुटेज चेक करेंगे। इसके बाद कार्रवाई करेंगे। पुलिसकर्मियों सहित दूसरे पक्ष के बयान भी दर्ज करेंगे।

 

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button