देश के महान संत वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की बीती रात अचानक तबीयत खराब होने की खबर आई तो भक्तों के चहरे पर उदासी छाने लगीं तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आनन-फानन में रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया डॉक्टरों ने प्रेमानंद महाराज के चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने उनकी तबीयत को खतरे से बाहर बताई है,महराज की तबियत खराब होने की खबर जैसे ही लोगो को लगी अस्पताल में भीड़ देखने के लिए पहुँच गई।
भक्त आ गए टेंशन में।
देश के प्रसिद्ध शोषलमीडिया पर लोगो को जीवन जीने सही कला सिखाने वाले संत की शुक्रवार को अपने आश्रम के मंदिर में आरती कर रहे थे,फिर अचानक महाराज की तबीयत बिगड़ने लगी संध्या आरती के समय तबीयत बिगड़ने से आश्रम में हड़कंप मच गया,इसके बाद प्रेमानंद महाराज को उनके शिष्यों ने अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने प्रेमानंद महाराज के चेकअप किया और खतरे से बाहर बताया लेकिन जैसी ये आश्रम में हुआ वहा मौजूद भक्त टेंशन में आ गए भगवान से प्रथना करने लगे
खुशी में झूमे उठे भक्त,
जैसे ही प्रेमानंद महाराज की अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबर लगी तो सभी सभी भक्तों में खशी से झूम उठे आपको बता दु प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी फेल हैं और उनका डायलिसिस प्रतिदिन होता है। कई बार किडनी की परेशानी होने के चलते उन्हें दिक्कत है होती हैं। राधा रानी की कृपा आज भी बनी हुई है।
Back to top button