प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य को के लेकर हुई चिंतित अचानक पहुँची सावधान हिंदुस्तान कार्यालय
इंटक कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाहा
प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य को के लेकर हुई चिंतित अचानक पहुँची सावधान हिंदुस्तान कार्यालय

शिवम सिंह भदौरिया
भिण्ड जिले में चर्चित डिजिटल मीडिया चैनल सावधान हिंदुस्तान के संपादक अरविंद शर्मा का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष पहुँची मिलने साथ ही हालचाल जाना,
दरसल भिण्ड जिले के चर्चित डिजिटल प्लेटफार्म सावधान हिंदुस्तान के संपादक अरविंद शर्मा पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य खराब हो गया था,जिसको लेकर आज स्वास्थ्य ठीक होने पर इंटक कॉंग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाहा उनके निज निवास फूप में जाकर हाल चाल जाना,साथ भिण्ड जिले की राजनीति की बारे में गहन चर्चा की
भिण्ड का पहला डिजिटल चैनल जो गोदी मीडिया नही :
शांति कुशवाहा ने गहन चर्चा के दौरान कहा भिण्ड में पहला सावधान हिंदुस्तान डिजिटल चैनल है जो हरवर्ग की आवाज खुद अरविंद शर्मा ग्राउंड जीरो पर सच्चाई दिखाते है जिले के हर मुद्दे की बात सज्ञान में लाते है,
भिण्ड विधानसभा हुई सक्रिय:
शांति कुशवाहा भिण्ड विधानसभा में इन दिनों सक्रिय राजनीति में हिस्सा ले रही है साथ हर समस्या को लेकर ताल ठोक रही है,भिण्ड में विकास कार्य मे पिछड़ा होने के कारण लोग आज भी कोशो दूर है,आज भी हर क्षेत्र में समस्या को लेकर परेशान है

