देशराजनीतिराज्य

पहले लुटा देश को गोरों ने अब लूट रहे गोरें कपड़े बालों ने?

बढ़ती महंगाई के जिम्मेदार कौन जनता या नेता?

अरविंद शर्मा डेस्क:देश को आजाद हुए आज करीबन 75 साल के आसपास हो गए, लेकिन भारत देश हमेशा लूटता रहा है भारत देश की भोली-भाली जनता के अंदर कभी भी किसी भी के प्रति दुर्भावना नहीं रहती हमेशा ही देश की जनता लोगों पर जल्द ही विश्वास कर लेती है यही हमारी संस्कृति सनातन धर्म सिखाता है, कहा जाता है भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना लेकिन भारत देश में जब ब्रिटिश शासन रहा तब यहां ब्रिटिश सरकार ने कई सालों तक भारत पर कब्जा किया और यहां के भोली भाली जनता को गोरा ने अपना गुलाम बना लिया और जुल्म करते रहे,कई सालों तक इनका जुल्म भारत देश की जनता झेलती रही, और यहां अपनी तानाशाही से गोरे बिट्रिश ने सालों तक भारत देश को लूटता रहा क्रांतिकारियों ने हिंदुस्तान से गोरों को भगा दिया और भारत देश को आजाद करके देश के एक नया संविधान स्थापित कर दिया और देश को नई दिशा देने के लिए कई क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी,तब देश आजाद हो पाया

आज भी लूट रहा देश ?
आजादी के बाद भारत देश क्या आज भी लूट रहा है आज हम इसके बारे में भी चर्चा करेंगे 75 साल के करीबन देश को आजाद हुए हो गए लेकिन यहां सबसे ज्यादा राज्य कांग्रेस सरकार और भाजपा ने किया है, अब इन 75 साल में देश को आज गांव गांव की बात करें तो आज भी लोग विकास से कोसों दूर देखा जा सकता है यानी कहा जाए तो आज के हिसाब से देश में जो 75 साल में परिवर्तन होना चाहिए था वह नहीं हो पाया आज भी कई लोग झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर हैं लेकिन यहां गोरे कपड़े वालों की बात करें तो उनके यहां फाइव स्टार से ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं छोटे से लेकर बड़े नेता तक को सारी सुविधाएं मिलने की वजह से अपनी-अपनी पार्टियां बनाना शुरु कर देते है,

फिर यहाँ से शुरू होतो है लुटाई! लोगो की माने तो देश मे चलने वाली पार्टी को खडा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है, ये धन उधोगपति से लिया जाता है,ठेकेदार से लिए जाता है कमीशन के वेश में इंजीनियर से लिए जाते है,तब देशभर में अपनी पार्टियों की सरकार बनाकर देश को झूठा ढिंढोरा पीटकर सत्ता की कुर्सी हथियाने में लग जाते हैं,

नेताओ की मिलने वाली सुविधाओं में होनी चाहिए कटौती:
अगर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले नेताओं को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती होनी चाहिए जब तक इनकी वीआईपी सुविधाएं बंद नहीं होगी तब तक गरीबों के आशियाने के पीड़ा इनको अनुभव नहीं हो सकती

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button