देशधर्मराजनीतिराज्य

पंडोखर सरकार ने पर्चे पर लिख दी हेमंत कटारे पर बड़ी बात, 

पंडोखर सरकार ने हेमंत कटारे को दिया आशीर्वाद

अरविंद शर्मा:एमपी के पंडोखर धाम के महाराज ने अटेर के पूर्व विधायक को आशीर्वाद देते हुए भविष्यवाणी की है अगले विधायक आप होंगे साथ सरकार में आने की भी बात की है,
दरसल पंडोखर धाम में हेमंत कटारे पहुँचे थे,जहाँ एक उनके कार्यकर्ता राहुल ढमोले का पंडोखर धाम में अर्जी लगाने पर नम्बर आया जहाँ उन्होंने ने पंडोखर सरकार में महाराज जी से कहा हम ये सवाल लेकर आये है कि भविष्य में हेमंत कटारे को विधायक बनता देखना चाहता हु,महाराज ने सवाल करने से पहले ही पर्चा में लिख दिया साथ ही आशीर्वाद देते हुए कहा भविष्य में आप विधायक होंगे,जहाँ मौके पर पहुँचे हेमंत कटारे ने महाराज का आशीर्वाद लिया साथ मे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी महराज जी का आशीर्वाद लिया

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लिया आशीर्वाद:

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस के कई नेता पंडोखर सरकार पर हनुमानजी के दर्शन करने के लिए पहुँचे जहाँ मन्दिर पर हनुमान जी के आगे सिर नवाया उसके बाद महाराज जी से आशीर्वाद लिया,साथ फूल सिंह बरैया सहित कई नेता मौजूद थे

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button