
अरविंद शर्मा:भिण्ड जिले के लहार में बापू चिन्मयानंद की कथा चल रही है कथा का आयोजन हो रहा है कथा में पूज्य महाराज ने कहा कि जीवन में कुछ प्राप्त करना है तो भगवान की भक्ति प्राप्त करो क्योंकि यही एक चीज है जो लोक और परलोक दोनों सुधार देगी हमेशा दूसरों के हित के लिये कार्य करो क्योंकि दूसरों का अहित करने के लिये किया गया कार्य कभी सफल नहीं होता, उक्त वचन लहार के उपाध्याय गार्डन में अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया द्वारा आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास पूज्य महाराज चिन्मयानंद बापू ने कहा कि जब किसी व्यक्ति के स्वभाव में घमंड आ जाता है तो उसके अच्छे काम भी बिगड़ जाते हैं, भागवत कथा के दूसरे दिन रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज, आनंद अखाड़ा के पीठाधीश्वर बालकानंद गिरि महाराज, मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोर्ड के चैयरमैन आशुतोष तिवारी, बदलापुर विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, लहार SDM आरए प्रजापति सहित हजारों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।
कल भिण्ड में आयंगे योग गुरु बाबा राम देव:
योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार 10 अप्रैल को भिंड जिले के लहार आएंगे। वे उपाध्याय मैरिज गार्डन में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में शामिल होंगे। कथावाचक चिन्मयानंद बापू से आशीष प्राप्त करेंगे। बाबा रामदेव हैलीकॉप्टर से सोमवार को दोपहर 1 बजे लहार के कृषि उपज मण्डी परिसर में बने हैलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह भागवत कथा में शामिल होने पहुंचेंगे।