धर्म

एमपी के इस अस्पताल रूपी मन्दिर में खुद हनुमान करते है इलाज,बड़े से बड़े रोग ठीक हुए!

एमपी के इस अस्पताल रूपी मन्दिर में खुद हनुमान करते है इलाज,बड़े से बड़े रोग ठीक हुए!

अरविंद शर्मा दताउली
मध्यप्रदेश के इस अस्पताल रूपी मन्दिर में खुद हनुमान जी रोगियों का इलाज करते है,लोगो की माने तो आजतक यहाँ लाखो लोगो के बड़े से बड़े रोगों को हनुमानजी ने इलाज कर ठीक कर दिये, इस अस्पताल रूपी मन्दिर में आज भी लाखों लोगों की भीड़ होती है,सबसे अधिक भीड़ यहाँ हनुमान जयंती और बुढ़वा मंगल को देखी जाती है।

जी हाँ मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के एक सबसे प्राचीन मंदिर है जिन्हें दर्द हरुआ के नाम से कहा जाता था,अब दंदरौआ के नाम से पहचाना जाता है,यहाँ की मान्यता की हर रॉगो का इलाज खुद हनुमानजी करने आते है है,जिससे बड़े स बड़े रॉगो का इलाज ठीक हो गया,है,मन्दिर के महंत रामदास जी महाराज बताते है जिले के प्राचीन मंदिर में जो लगातार पांच फेरी लगाता है उसकी भगवान हनुमान जी सभी रोग ठीक कर देते है,हनुमान चालीसा में कहा गया नासे रोग हरे सब पीड़ा जपत निरन्तर हनुमत बीरा,हनुमानजी सब रोगी के रोग को ठीक करने वाले देवता है,इसलिए जो यहाँ फेरी लगाता है सब रोग ठीक हनुमानजी खुद कर जाते है।

हनुमान जंयन्ती पर होगी अधिक भीड़:
भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम में सखी रूप में विराजमान राम भक्त हनुमान को डॉक्टर हनुमान के नाम से पुकारा जाता है। मंदिर जिले के अलावा अन्य जिले के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। जिसके चलते हनुमान जयंती पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए दंदरौआ धाम पहुंचते हैं। मंदिर प्रबंधन ने भी हनुमान जयंती के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं।यहाँ सबसे अधिक भीड़ होती है।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button